वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर जिला में जी-20 प्रतिनिधिमंडल के झज्जर आगमन के दौरान व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाये रखने के लिए एसपी श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देश अनुसार बड़ी संख्या में जिला के पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए थे। जी 20 देशों के प्रतिनिधि मंडल के झज्जर दौरे के मध्येनजर जिला में कानून व्यवस्था एवं यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस के जवानों द्वारा की गई बेहतरीन ड्यूटी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए एडिशनल एसपी श्री अमित यशवर्धन आईपीएस व एडिशनल एसपी झज्जर श्रीमती भारती डबास ने सभी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को बेहतरीन ड्यूटी करने पर शाबाशी दी। उन्होंने जी-20 डेलिगेशन का जिला झज्जर में स्थित प्रतापगढ़ फार्म पर आगमन के दौरान जिला में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा व्यवस्था बनाए रखने व लगातार मुस्तैदी के साथ बेहतरीन एवं प्रशंसनीय ड्यूटी का नमूना पेश किया गया। जवानों द्वारा की गई बेहतरीन ड्यूटी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्होंने सभी जवानों को बधाई दी गई।
गौरतलब है कि जी-20 डेलिगेशन का 4 मार्च 2023 को जिला झज्जर में प्रतापगढ़ फार्म का दौरा होना निश्चित हुआ था। डेलीगेशन के भ्रमण के मद्देनजर झज्जर पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के चलते कार्यक्रम बिना किसी बाधा के शान्ति पूर्वक व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। विदेशी मेहमानों का झज्जर दौरे के कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा व लगन से की। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के मद्देनजर क्षेत्र में व्यवस्थाऐं शांतिपूर्ववक बनी रही, इसके लिए सभी पुलिस अधिकारी व जवान बधाई के पात्र हैं। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल के झज्जर भ्रमण के कार्यक्रम के दौरान सड़क मार्ग, नाका व पेट्रोलिंग आदि ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात जवानों द्वारा की गई बेहतरीन एवं प्रशंसनीय ड्यूटी के लिए सभी जवानों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रतापगढ़ फार्म के प्रबंधकों व संचालकों को भी कार्यक्रम व्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर धन्यवाद किया।