स्पेशल एजुकेशन बी.एड. कोर्स को लेकर हुआ विस्तार व्याख्यान का आयोजन।

स्पेशल एजुकेशन बी.एड. कोर्स को लेकर हुआ विस्तार व्याख्यान का आयोजन।

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में स्पेशल एजुकेशन बी.एड़ (दो वर्षीय कोर्स) पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस में महाविद्यालय की बी.ए., बी.कॉम, बी.सी.ए, बी.एस.सी. व पी.जी. कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 राजवंती शर्मा जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बी.एड. स्पेशल एजुकेशन उन छात्रो के लिए एक विशेष कोर्स माना जाता है जो बी.एड. स्पेशल एजुकेशन कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को प्राइमरी टीचर, करियर काउंसलर, कंटेंट राइटर आदि समान रूप से शैक्षणिक संस्थानों, समाचार, मीडिया, एन.जी.ओ आदि जैसे क्षेत्रों में सेवाएं देने के इच्छुक हैं। यह पाठयक्रम उन छात्रों के लिए है जो शिक्षण क्षेत्र में रुचि रखते है और शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य, शैक्षिक मनोविज्ञान, मार्गदर्शन और परामर्श आदि जैसे दिव्यांग छात्रों को पढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं में ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित बाबा राम दास इंस्टीटयुट स्पेशल एजुकेशन के डायरेक्टर श्री नवीन देशवाल व सहायक प्रोफेसर दिव्या दलाल ने छात्राओं को बताया कि बी.एड. स्पेशल एजुकेशन में पात्रता के लिए किसी भी स्ट्रीम (कला, विज्ञान, वाणिज्य) में स्नातक अथवा मास्टर ड्रिगी रखने वाले छात्र या विज्ञान और गणित के साथ इंजीनियर या प्रौद्योगिकी में स्नातक होने वाले या स्नातक ड्रिगी में ऑनर्स रखने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों जैसे कि श्रवण बाधित/मानसिक मंदता/दृश्य हानि /आत्मकेंद्रित विकार वाले बच्चों को पढ़ाने में व्यावहारिक और सैद्धान्तिक दोनों तरह का प्रशिक्षण प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।

कैरियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डॉ0 कुसुम ने छात्राओ को बताया कि यह पाठयक्रम उन छात्रों के लिए है जो शिक्षण क्षेत्र में रुचि रखते हैं क्योंकि आज के समाज में विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को पढ़ाने के लिए कुशल शिक्षकों की अत्यधिक आवश्यकता है जिन पर किसी का ध्यान नहीं दिया जाता और ऐसे छात्र बाद में पढ़ाई छोडने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इस कार्यक्रम में कैरियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सेल की सदस्य श्रीमती वन्दना, श्रीमती सीमा, कॉमर्स विभाग व श्रीमती नेहा कम्पयूटर विभाग, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply