
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 14 फरवरी। रोजगार विभाग हरियाणा व डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 6 से 10 फरवरी तक व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया गया। जिसमें अग्रसेन महिला कॉलेज झज्जर मुख्य वक्ता भगवानदास शर्मा द्वारा बच्चों को किसी भी क्षेत्र में निपुण बनने बारे मार्गदर्शन दिया गया। यह जानकारी देते हुए रोजगार अधिकारी सुनीता ने बताया कि इंदिरा प्रियदर्शनी महिला कॉलेज झज्जर की मुख्यवक्ता प्रोफेसर नीतू जैन द्वारा भी बच्चों को व्यवसायिक मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने बच्चों की गंभीर परिस्थितियों का निवारण तथा अपनी योग्यता रूचि व अन्य उपलब्धियों अनुसार सही मार्ग का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समय का सही उपयोग कैसे करें व कठिन परिस्थितियों में अपने दिमाग व विचारों को कैसे संतुलित करें इत्यादि जानकारी दी गई। रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के दौरान राजकीय वरिष्ट माध्यमिक स्कूल डावला, जिला रोजगार कार्यालय सहित उप-मण्डल रोजगार कार्यालय बादली से आए विशेषज्ञों व रोजगार अधिकारी द्वारा बच्चों को तकनीकी शिक्षा, स्व-रोजगार व कैरियर संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा युवाओं को रोजगार व व्यवसायिक मार्गदर्शन को लेकर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।