कांग्रेस के शासनकाल में गढ़ी-साँपला-किलोई में लोगों को नहीं मिला रोजगार : कृष्ण मूर्ति हुड्डा

कांग्रेस के शासनकाल में गढ़ी-साँपला-किलोई में लोगों को नहीं मिला रोजगार : कृष्ण मूर्ति हुड्डा

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मजबूर होकर अपने चुनाव क्षेत्र गढ़ी साँपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के गांव में जाना पड़ा। मतदाताओं का दबाव इतना हो गया कि पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार गाँव-गाँव व घर-घर जाकर लोगों को मनाने का प्रयास कर रहे है। कही लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे है और उनसे माफी मांग रहे है। कहीं मतदाताओं से बुरी भली सुन रहे है। 10 वर्ष अगर पूर्व मुख्यमंत्री लोगों के काम सहीं करते तो आज उन्हें ये दिन नहीं देखने पड़ते। जो विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को उम्मीद थी वह पूरी नहीं हुई जिसके कारण गढ़ी साँपला किलोई के मतदाताओं में भारी रोष है। जसिया, खिडवाली व सांघी में पूर्व मुख्यमंत्री अपने 10 वर्ष के शासन में भी पूरा पानी नहीं दे पाये। हमारी भव्य जनसभाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री को गांव-गांव जाने के लिए मजबूर किया कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि 10 वर्ष के कांग्रेस के शासनकाल में गढ़ी-साँपला-किलोई में लोगों को पूरा रोजगार नहीं मिला। पूर्व मुख्यमंत्री ने 2005 में घोषणा की थी कि बेरोजगार युवाओं को बग्गी पर बैठने नहीं दूँगा बल्कि उन्हें रोजगार दूँगा। लेकन ऐसा नहीं हुआ बगैर मांगें हर चुनाव में उन्हें वोट मिलते रहे और यहाँ तक उन्होंने आज तक मतदाताओं का चुनाव जीतने के बाद धन्यवाद तक नहीं किया। मेरी पूर्व मुख्यमंत्री व उनके सांसद पुत्र को खुली चुनौती है कि वह रोहतक जिले के किसी गांव में उनसे सार्वजानिक बहस कर सकते है। अगर बहस में मैं हार गया तो मैं गढ़ी-साँपला किलोई के किसी भी गाँव में सभा नहीं करूंगा और अगर वो हार जाये तो गढ़ी-साँपला-किलोई क्षेत्र के मतदाताओं से सार्वजनिक माफी मांगें। मेरी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से अपील है कि वह हर गांव में अपने कराये गये कामों की सूची प्रकाशित करें। पूर्व मुख्यमंत्री के सांसद पुत्र किसी का फोन नहीं उठाते। समय आने पर उन्हें भी फोन उठाने के लिए मजबूर किया जायेगा। मुझे खुशी है कि पूर्व मुख्यमंत्री अब गांव-गांव जा रहे है और समय पर वह घर-घर भी जायँगे।

Leave a Reply