वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, हाल ही में पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के रोमांच खिताफी मुकाबले में पहली बार महिला एकल का खिताब को जीतने वाली मूल रूप से हरियाणा निवासी अनुपमा उपाध्याय के नाम एक और खिताब जुड गया है। गत दिनों बैडमिंटन एसोसिएश आफ इंडिया द्वारा जारी की गई रैकिंग में अब यह होनहार वुमैन सिंगल में इंडिया नंबर वन बन गई है। उसने अपने खेल के जरिए एक बार फिर सभी युवा खिलाडियों विशेष तौर पर लडकियों व महिलाओ के सामने मील का पत्थर स्थापित किया है कि अगर दिल में केवल और केवल जीत का जज्बा हो, खेल के प्रति पूर्ण समपर्ण व जुनून हो तो कोई भी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। युवा होनहार बेटी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव अजय सिंघानियां ने भरोसा जताया कि यह तो मात्र शुरूआत भर है आने वाले निकट भविष्य में अनुपमा उपाध्याय अपने खेल के जरिए पूरे विश्व के महान बैडमिंटन खिलाडियों के बीच अपना नाम शुमार करवाते हुए पूरे देश के लिए गौरव के क्षण उपलब्ध करवाएगी युवा की इस उपलब्धि पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेजिडेंट देवेंद्र सिंह व कार्यकारिणी द्वारा अनुपमा को विलक्षण प्रतिभा की धनी बताते हुए कहा कि किसी भी खेल में कोई भी महान खिलाडी हो उन सभी के गुणों में एक बात समान रूप से दिखाई देती है कि वो सभी खेल के लिए न सिर्फ पूर्ण रूप से समर्पित होते है साथ में बडी से बडी उपलब्धियों तथा हार जीत को एक भाव से देखते हुए उनके सामने यही लक्ष्य रहता है कि खेल को अधिक से अधिक उंचाईयों पर ले जाया जाए। उपलब्धिया उन्हें अपने खेल को अधिक निखारने, बडी चुनौतियों के सामने दृढता से डट कर खडे होने के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करती है, यही गुण हमें अनुपमा के खेल में भी दिखाई दे रहा है यह वाकई में हरियाणा व देश के बैडमिंटन क्षेत्र के लिए सुखद संकेत है कि नेशनल लेवल पर नंबर वन बनने के बाद अब यह होनहार दोगुणे जोश के साथ अपने खेल के लिए और अधिक अभ्यास पर जुट गई है।