जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ संवेदी भाव से लोगों तक पहुंचाएं : डा. संजीव बालियान

जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ संवेदी भाव से लोगों तक पहुंचाएं : डा. संजीव बालियान

झज्जर, 18 जनवरी। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संवेदनशील भाव से कार्य करना चाहिए। जनप्रतिनिधि व अधिकारी समय-समय पर इन योजनाओं का धरातल पर स्वयं मॉनीटर करें। उन्होंने यह बात झज्जर के लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सांसद डा. अरविंद शर्मा के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं की जिला में प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद को जिला में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी।


केंद्रीय राज्य मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित दिशा की बैठक में मनरेगा, दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण, राष्ट्री ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड्स मॉडर्नाइजेशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रू अर्बन मिशन, अमरूत, उज्ज्वला डिस्कॉम एश्योरेंस योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, डिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट एक्सेस कार्यक्रम, ढांचागत सुविधाओं से जुड़े कार्यक्रम, सॉयल हेल्थ कार्ड, पीएमईजीपी आदि कार्यक्रमों की विषयवार समीक्षा की गई।


सांसद डा. अरविंद शर्मा ने निर्देश मनरेगा और कैटल शेड कार्यक्रम को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि गौशालाओं में भी मांग के अनुरूप कैटल शेड बनवाए जाए। साथ ही छुछकवास में बाईपास निर्माण के कार्य को स्पीड अप किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में बिजली के मीटर घरों के बाहर लग चुके हो उनको म्हारा गांव-जगमग गांव योजना में शामिल किया जाए। इसी तरह शहरों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्य तेज किए जाए। उन्होंने अमरूत कार्यक्रम के तहत होने वाले कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र परिवारों की मदद का लक्ष्य शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी योजनाओं की नियमित रूप से मॉनिटरिंग व विस्तार को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर आए सुझावों पर भी विचार करने की बात कही। उन्होंने सडक़, राजमार्ग व ढांचागत विकास से जुड़े कार्यों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस अवसर पर इस मौके पर रोहतक लोकसभा प्रभारी राजीव जैन, लोकसभा संयोजक आनंद सागर के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, एएसपी भारती डबास, एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार, एसडीएम बहादुरगढ अनिल यादव, एसडीएम बादली विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply