झज्जर, 18 जनवरी। आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में झज्जर जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित झांकियां अंत्योदय आरोग्य वर्ष को समर्पित रहेंगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में झांकियों की तैयारियों को लेकर जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक ने बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए तैयारियों की समीक्षा की।
इस मौके पर सीईओ प्रदीप कौशिक ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से देशभक्ति से सराबोर हो मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोविड-19 के तहत केंद्र व राज्य सरकार की निर्धारित गाइडलाइन की अनुपालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित रहेगी।
सीईओ ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग,वन,नवी एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग,डालसा,शिक्षा,डीआरडीए, बिजली,जनस्वास्थ्य, बागवानी,स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, सहित 21 विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी। ऐसे में सम्बंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ झांकियां प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व है और इसे गरिमापूर्ण ढंग मनाया जाएगा। झांकी को अच्छी तरह सजाकर और विभाग का कोई मॉडल भी प्रदर्शित किया जाए, जिससे सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दर्शकों तक पहुचे। इनोवेटिव आइडिया के साथ झांकी की रूपरेखा तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है ऐसे में कार्यक्रम को लेकर जिस भी विभाग की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरी संजीदगी के साथ से पालन किया जाए।
इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस मौके पर डीपीएम योगेश पाराशर,आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन देशवाल,डिप्टी सीएमओ ममता त्यागी,नगर परिषद के ईओ अरुण नांदल,दिगपाल सिंह,जिला बाल कल्याण की कार्यक्रम अधिकारी रितु धनखड़,एपीओ प्रदीप कुमार,आरएफओ जयपाल सिंह,कुलदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।