झज्जर, 12 जनवरी। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत स्वामी विवेकानन्द की राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में 320 प्रतिभागियों ने सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास किया। बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों का मुख्य अतिथि के तौर पर उत्साहवर्धन किया। उनके साथ हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉक्टर मदन मानव ने भी प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार से होने वाले लाभ की जानकारी दी। रविंद्र मलिक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के संदेश उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको का संदेश युवा पीढ़ी के लिए निरंतर प्रेरणा का कार्य करता है। जीवन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए युवा पीढ़ी को निरंतर परिश्रम और सकारात्मक भाव के साथ आगे बढ़ना चाहिए। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत भारत की प्राचीन योग परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से निरंतर सहयोग दिया जा रहा है। इसी कड़ी में झज्जर में भी जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार का सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा आयुष विभाग के समन्वय से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। इस कार्यक्रम में स्टेडियम में स्थापित बैडमिंटन, हॉकी, जिमनास्टिक्स व मुक्केबाजी खेलों के खिलाडियों ने भाग लिया। आयुष विभाग से जिला आयुष अधिकारी डॉ अशोक कुमार व योगा वालंटियर्स भी विशेष रूप से मौजूद रहें। आयुष विभाग से डा. पवन देशवाल ने उपस्थित प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार करने के फायदे तथा विधि के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर खेल विभाग के मुक्केबाजी प्रशिक्षक हितेष कुमार, बैडमिंटन प्रशिक्षक रविन्द्र ठाकुर, हॉकी प्रशिक्षक कुमारी ज्योति, योग विशेषज्ञ आचार्य बलदेव, आर्ट ऑफ लिविंग से राजबीर, पतंजलि योग समिति के सदस्य कृष्ण जांगडा, ब्रह्मकुमारी से बीके भावना आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहें।