उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एसडीएम रविंद्र मलिक ने संबंधित अधिकारियों की बैठक

उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एसडीएम रविंद्र मलिक ने संबंधित अधिकारियों की बैठक

बेरी( झज्जर), 12 जनवरी। आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बेरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल स्टेडियम में 26 जनवरी को उपमंडल स्तरीय पर गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम रविंद्र मलिक ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। एसडीएम रविंद्र मलिक ने सभी अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां एवं प्रबंध समय पर मुकम्मल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण रूप से गरिमा पूर्वक तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक निभाए। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के ओवर ऑल इंचार्ज तहसीलदार मनोज कुमार होंगे। एसडीएम ने कहा कि समारोह में पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स की टुकडिय़ों को परेड में शामिल किया जाए और इनकी रिहर्सल पुलिस उपाधीक्षक बेरी द्वारा नियुक्त परेड कमांडर की देखरेख में होनी चाहिए। एसडीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमों के चैयन के लिए भी तहसीलदार, बीडीपीओ, बीईओ इत्यादि अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक टीम ज्यादा से ज्यादा पांच या छह हों और इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाए कि सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सामाजिक उपदेश, राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होने चाहिए। 24 जनवरी को होगी कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल एसडीएम रविंद्र मलिक ने नगर पालिका अधिकारियों को शहर में स्थापित देश भक्तों की सभी प्रतिमाओं की साफ-सफाई की जिम्मेदारी लगाई। इसी प्रकार जीप व राष्ट्रीय झंडा का प्रबंध पुलिस विभाग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों की जिम्मेदारी बीईओ बेरी की रहेगी। एसडीएम ने समारोह स्थल पर बिजली, जनरेटर, एंबुलेंस तथा फायर ब्रिगेड की सेवाएं सुनिश्चित रखने के लिए सम्बंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल स्टेडियम में 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल करवाई जाएगी। बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति बैठक में डीएसपी बेरी नरेश कुमार,सामान्य अस्पताल के एसएमओ डॉ सुभाष चंद्र,तहसीलदार मनोज कुमार,नायब तहसीलदार अशोक कुमार, सीडीपीओ सबीता मलिक,नपा सचिव राहुल सैनी, जेई पीडब्लूडी सुरेश वर्मा, बेरी चौकी इंचार्ज अनिल शर्मा, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ नवीन कुमार गोयत,पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषि पाल,सीएचसी दूबलधन से डा संदीप त्रिखा,कृषि विभाग के एडीओ डा जय सिंह,एनसीसी अधिकारी नसीब सिंह,सहकारी समिति बेरी से शमशेर सिंह,बागवानी अधिकारी बिंदु तोमर,वन विभाग से राजकुमार, नगर पालिका बेरी से अमनदीप,खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ईश्वर सिंह,बीईओ अनिल कुमार, एसईपीओ सत्यवान,दीपक ढाका,एसडीओ पंचायती राज राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply