झज्जर, 23 जनवरी। गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार की देर सायं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक,एसडीएम रविंद्र कुमार और सीटीएम परवेश कादयान की टीम ने परिवहन विभाग की कर्मशाला का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को फाइनल रिहर्सल होगी।कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित देश भक्ति व भारतीय सांस्कृतिक विविधता पर आधारित कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप हों प्रस्तुतियां
जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। ऐसे में सभी प्रस्तुतियां राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत इस बार हरियाणा सरकार ने 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष घोषित किया है। ऐसे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में इन विषयों का समावेश होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में गठित अधिकारियों, शिक्षकों व सांस्कृतिक विशेषज्ञों की कमेटी ने अधिकारियों को सुझाव भी दिए। इस बीच कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी डीईओ रामनिवास शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि फाइनल रिहर्सल में आरईडी स्कूल झज्जर, संस्कारम स्कूल खातीवास, ब्रिगेडियर रणसिंह पब्लिक स्कूल दुजाना, एसएफएस बिरधाना, एचआर ग्रीन फील्ड स्कूल झज्जर, बीकेडी स्कूल साल्हावास आदि विद्यालयों की टीमों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
समारोह स्थल पर यह अधिकारी और कर्मचारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक,आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन देशवाल,शिक्षा विभाग से मास्टर महेंद्र,डीपीई जय कौशिक सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।