वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 21 फरवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव और अंत्योदय आरोग्य वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के रूप में चिरायु योजना जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित होती जा रही है। सरकार की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना के अंतर्गत जिला में अब तक एक लाख 57 हजार 846 से अधिक लोगों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। पात्र लाभार्थियों को 5 लाख रूपए तक की राशि का निशुल्क ईलाज मुहैया कराते हुए स्वास्थ्य सेवा प्रदत्त की जा रही है। साथ ही चिरायु योजना के तहत चिन्हित कुल दो लाख 75 हजार 970 पात्र लोगों में से शेष बचे पात्र लोगों को भी विशेष जागरूकता मुहिम के तहत जल्द कवर किया जाएगा। डीसी ने पात्र लोगों को अपने गोल्डन कार्ड जल्द से जल्द बनवाने के लिए प्रेरित किया है।
कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देते हुए चिरायु योजना को क्रियान्वित किया है और इस योजना के तहत अब एक लाख 80 हजार रूपए तक की वार्षिक आय वाले जरूरतमंद लोगों को चिरायु योजना से स्वास्थ्य लाभ देने का सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश में चिरायु योजना शुरू की गई।
— चिरायु कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया निशुल्क एवं पारदर्शी
डीसी ने बताया कि चिरायु कार्ड बनवाने के लिए सूचीबद्ध निजी या सरकारी नागरिक अस्पताल में कार्यरत आयुष्मान मित्र द्वारा, नजदीकी सीएससी केन्द्र में जाकर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए आधार कार्ड व परिवार पहचान-पत्र जरूरी दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है। जिला में अटल सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर 24 दिसम्बर तक आयुष्मान कार्ड (चिरायु कार्ड) के बनाने का कार्य किया जा रहा है जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए लिस्ट में नाम है उनकी सूची कॉमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध है व सरकार के आदेशानुसार इनका आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है।
— चिंहित लोगों के चिरायु कार्ड बनवाने में सहयोगी बनें पंचायत प्रतिनिधि
जिला के सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि उनके क्षेत्र में जो भी योजना के तहत पात्र चिन्हित लोग हैं , उनका चिरायु कार्ड बनवाने में सहयोगी बनें। उन्होंने कहा कि यदि कोई सीएससी वीएलई आमजन से चिरायु कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार से कोई शुल्क लेगा तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और ऐसे वीएलईज की आईडी भी बंद कर दी जाएगी। उन्होंने अंत्योदय परिवारों से अपील की है कि वे चिरायु कार्ड बनाने के लिए किसी सीएससी-वीएलई को कोई पैसा न दें और यदि कोई कम्प्यूटर ऑपरेटर या वीएलई कार्ड बनाने के लिए पैसे लेता है तो उसकी शिकायत जिला प्रबधंक सीएससी व प्रशासन को करें।