झज्जर, 13 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने जीवन में सादगी की एक और मिसाल प्रस्तुत करते हुए अपने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सामाजिक संस्थाओं या व्यक्तियों द्वारा सम्मान स्वरूप भेंट किए गए उपहारों को नीलाम करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल ने गत दिवस उपहार पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल के शुभारंभ बारे जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने जीवन में मिले उपहारों की नीलामी पोर्टल के माध्यम से की है और इससे मिली धनराशि को नमामि गंगे सफाई अभियान में लगाया। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप उपहारों से प्राप्त धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रयोग में लाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि रविवार से महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल की देखरेख में ऑनलाईन पोर्टल cmuphaarhry.com की शुरूआत हो गई है और यह पोर्टल 28 फरवरी 2023 तक खुला रहेगा। उसके बाद साल में तीन या चार बार पोर्टल को चरणबद्ध तरीके से दोबारा खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 51 उपहारों की नीलामी की जाएगी। डीसी ने कहा कि आमजन इस पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को मिले उपहार खरीद सकते हैं।
उपहार खरीद को लेकर 28 फरवरी तक खुला रहेगा मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल
Share my adventures Share this content
You Might Also Like

देशभक्ति रील मेकिंग प्रतियोगिता के लिए अंतिम तिथि आज

जिलाभर में 15 फरवरी तक किसान स्मार्ट फोन से स्वयं या अटल सेवा केंद्र के माध्यम से करवा सकते हैं फसल का पंजीकरण, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
