झज्जर, 13 जनवरी। लघु सचिवालय के साथ लगते संवाद भवन में आगामी 14 जनवरी शनिवार को प्रात: 10 बजे सातवां सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे। 18 मैकनाईज इंफेंटरी रेजिमेंट के प्रवक्ता ने बताया कि 14 जनवरी को 33 आर्मड डिवीजन द्वारा 18 मैकनाईज इन्फेंट्री रेजिमेंट और इंडियन वेटरन्स आर्गेनाईजेशन के सहयोग से कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 33 आर्मड डिवीजन के मेजर जनरल आशीष शाह,57 आर्मड के ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर जितेश रैली कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर 3 वीर नारियों,युद्ध के दौरान घायल सैनिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने जिलाभर के पूर्व सैनिकों से कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लेने का आह्वान किया है।