बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की 15 अप्रैल तक चलेगा गिरदावरी कार्य

बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की 15 अप्रैल तक चलेगा गिरदावरी कार्य

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला के कई गांवों में गत दिनों आई बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की विशेष गिरदावरी का कार्य चल रहा है, ऐसे में अधिकारी निष्ठा एवं लगन के साथ गिरदावरी कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि रिपोर्ट सरकार को भेजी जा सके।
डीसी सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों की बैठक में विशेष फसल गिरदावरी कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण कई गांवों में गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है और नुकसान के सही व सटीक आकलन के लिए राजस्व विभाग द्वारा विशेष गिरदावरी की जा रही है, गिरदावरी की रिपोर्ट के अनुरूप ही प्रभावित किसानों को मुआवजा के रूप में सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी, ऐसे में गिरदावरी कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को चाहिए कि वो पारदर्शिता के साथ इस कार्य 15 अप्रैल तक हर हाल में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कि विशेष फसल गिरदावरी का कार्य बड़ा ही महत्वपूर्ण है, जिसके आधार पर ही फसल खराबे की रिपोर्ट तैयार होती है, उसी के अनुरूप ही प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
डीसी ने कहा कि गिरदावरी के समय कोई भी फसल का प्रभावित रकबा छूट नहीं पाए, इसकी बारीकी से तस्दीक की जाए साथ ही जरूरत अनुसार ग्रामीणों का सहयोग लिया जाए, ताकि गिरदावरी कार्य में निष्पक्षता बनी रहे। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के फसलें बरसात और ओलावृष्टि से खराब हुई हैं, उन्हें सरकार के नियमानुसार उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई-क्षति पूर्ति पोर्टल पर दर्ज किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर एसीयूटी ब्रह्मïजीत आर्य, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, तहसीलदार बहादुरगढ नरेंद्र दलाल, बादली के तहसीलदार श्रीनिवास, मातनहेल के तहसीलदार अशोक कुमार, साल्हावास के नायब तहसीलदार शेखर नरवाल,बेरी के नायब तहसीलदार अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
थे।

Leave a Reply