तिरंगा चौक के नाम से सेक्टर दो मोड़ का होगा सौंदर्यीकरण, 30 लाख की आएगी लागत

तिरंगा चौक के नाम से सेक्टर दो मोड़ का होगा सौंदर्यीकरण, 30 लाख की आएगी लागत

  • चेयरपर्सन सरोज राठी ने पार्षद बलराम दलाल और वार्ड के बुजुर्गों के साथ नारियल फोड़कर किया कार्य का शुभारंभ

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़: बहादुरगढ़ ।


शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में नगर परिषद ने एक और अहम कदम बढ़ाया है। झज्जर रोड स्थित सेक्टर दो मोड़ चौक का तिरंगा थीम पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस चौक को अब तिरंगा चौक के नाम से विकसित किया जाएगा, जिस पर करीब 30 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। वीरवार को नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने, वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा व वार्ड 26 के पार्षद बलराम दलाल उर्फ मिंटू पहलवान की उपस्थिति में वार्ड के बुजुर्गों के हाथों नारियल फोड़कर सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि बहादुरगढ़ शहर के इतिहास में पहली बार चौक-चौराहों का थीम आधारित सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

इसका उद्देश्य न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाना है, बल्कि नागरिकों में राष्ट्रभक्ति और सकारात्मक संदेश भी देना है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में शहर के करीब पांच प्रमुख चौक-चौराहों को अलग-अलग थीम पर विकसित किया जाएगा, जिस पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।चेयरपर्सन ने बताया कि सेक्टर दो मोड़ चौक को तिरंगा थीम पर विकसित करते हुए यहां देशभक्ति, भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और राष्ट्र सेवा का संदेश दिया जाएगा। चौक पर आकर्षक लाइटिंग, तिरंगे के रंगों की संरचना, शहीदों व सेना के पराक्रम को दर्शाने वाले प्रतीक और कलात्मक डिजाइन विकसित किए जाएंगे।

इससे न केवल यातायात व्यवस्था सुचारु होगी, बल्कि यह चौक शहर की पहचान के रूप में भी उभरेगा। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शहरों के सौंदर्यीकरण, बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण और नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार लगातार बजट उपलब्ध करा रही है। बहादुरगढ़ में भी सरकार के सहयोग से विकास कार्य तेज़ी से कराए जा रहे हैं

और आने वाले समय में शहर को एक आधुनिक व सुव्यवस्थित पहचान मिलेगी।पार्षद बलराम दलाल उर्फ मिंटू पहलवान ने नगर परिषद और चेयरपर्सन सरोज राठी का आभार जताते हुए कहा कि वार्ड 26 के लिए यह गर्व की बात है कि यहां तिरंगा चौक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस चौक के विकसित होने से क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी और लोगों में देशप्रेम की भावना मजबूत होगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, समाजसेवी, वार्डवासी और महिलाएं मौजूद रहीं। इस मौके पर पार्षद राजेश तंवर, पार्षद प्रतिनिधि संजीव मलिक, भाजपा नेता युद्धवीर भारद्वाज, ट्रैफिक एसएचओ सतीश कुमार, जेई आकाश व जेई नीरज शर्मा, कप्तान जगबीर देशवाल, सुबेदार कंवर देशवाल, सुबेदार राजबीर, हवलदार दयाचंद छिल्लर, इंस्पेक्टर रविन्द्र राणा, हवलदार नफे सिंह, सुबेदार चन्द्रभान, सुबेदार दलपत, रणधीर सराय, हुक्मचंद जून, राजकुमार, बसंत लाल, शेर सिंह अहलावत,

रामबीर धनखड़, रघुबीर सिंह, समुंद्र दलाल, तारीफ सिंह, नायक कुलदीप, नरेश पंडित, राज सिंह, बलबीर, कृष्ण राठी, भूप सिंह जून, जगदीश दलाल, जग्गी दलाल, राम कंवर जून, कृष्ण पहलवान, कंवरपाल, बलवान डागर, हवा सिंह सहवाग, धर्मपाल, सुखबीर सिंह, अजीत सहरावत, महाबीर जून सहित रेखा, बबली, निर्मला, जागृति, गीता, सुमन, मीनाक्षी, पुष्पा, संतोष, बिमला, रानी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply