वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : रोहतक पुलिस की टीम ने दौराने गश्त अलग-2 स्थानों से 02 युवको को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। युवको से कुल अलग-2 मार्को की 15 बोतल व 19 पव्वे शराब बरामद हुई है। आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अलग-2 अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है।
प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही आजाद के नेतृत्व मे पुलिस टीम कच्चा चमारिया रोड के पास गश्त पर थी। दौराने गश्त सूचना मिली की ढुंगी गौर पर स्थित परचून की दुकान के आगे युवक अवैध शराब बेचने का काम कर रहा है। सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दुकान के बाहर से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान सतीश पुत्र रामकुवार निवासी तेज कालोनी रोहतक के रूप मे हुई। नियमानुसार तलाशी लेने युवक के पास अलग-2 मार्को की शराब के 19 पव्वे व 4 बीयर बोतल शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 173/2023 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस चौकी किला रोड मे तैनात मुख्य सिपाही जितेन्द्र के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने दौराने गश्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए प्रताप चौक रोहतक कि तरफ से कसाइयो वाला चौक की तरफ आ रहे दीपक पुत्र बाबु लाल निवासी सल्लारा मोहल्ला रोहतक को काबू किया गया। युवक के पास से 11 बोतल शराब बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 174/2023 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।