वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़ : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में दहशत फैलाने की नीयत से किए गए हवाई फायर के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि हवाई फायर करके दहशत फैलाने के मामले में वांछित एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि संजय निवासी बराही जिला झज्जर द्वारा दी गई शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आरोपी के खिलाफ दहशत फैलाने की नियत से फायर करने का आपराधिक मामला 21 मार्च 2023 को दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की गहनता से कार्यवाही करने तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा हवाई फायर करने की उपरोक्त वारदात पर गहनता से कार्रवाई करते हुए मामले के एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोमबीर की टीम द्वारा उपरोक्त मामले के आरोपी रोहित निवासी बराही को जिला झज्जर की दुलीना जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के पश्चात आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।