कार्यकर्ता है कांग्रेस पार्टी की रीढ: राजेंद्र जून

कार्यकर्ता है कांग्रेस पार्टी की रीढ: राजेंद्र जून

विधायक राजेंद्र जून की मौजूदगी में काफी संख्या में युवा हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल

 वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान मिलता है। यह बात कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने वार्ड 26 के कृष्णा नगर में काफी संख्या में युवाओं का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कही। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं को पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस परिवार में शामिल किया । इस अवसर पर युवाओं से बातचीत करते हुए विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार में हरियाणा रोजगार सहित सभी क्षेत्र में नंबर वन था मगर पिछले साढ़े 9 वर्षों से खट्टर व नायब सरकार के निकम्मेपन की वजह से हरियाणा प्रदेश आज बेरोजगारी में पूरे देश मे नंबर वन पर है। हुड्डा राज में नंबर वन हरियाणा प्रदेश भाजपा राज में रोजगार,शिक्षा, चिकित्सा, विकास सहित सभी क्षेत्रों में देश के अन्य राज्यों से बहुत पिछड़ गया है। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि भाजपा ने 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि सरकार बनने पर हर वर्ष 2 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। मगर हरियाणा की भाजपा सरकार का यह वादा सिर्फ चुनावी जुमला साबित हुआ। हरियाणा प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की बजाय उन्हें बेरोजगार करने का काम भाजपा सरकार कर रही है।  विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे और प्रदेश फिर से रोजगार, शिक्षा ,चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों में फिर से नंबर वन राज्य बनेगा। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं ने विधायक राजेंद्र सिंह जून को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे भाजपा की जन विरोधी नीतियों की जानकारी आमजन को देने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की जन हितैषी विचारधारा की जानकारी लोगों को देकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रदीप जून, पंडित राज पहलवान,सुरेंद्र जून, वेदपाल दलाल आदि मौजूद रहे।

—  यह हुए कांग्रेस में शामिल —

रमेश मलिक, संदीप छिक्कारा, सुमित छिक्कारा, अमित छिक्कारा,विजय छिक्कारा,जतिन छिक्कारा, अमन मलिक, राहुल ,अजय खत्री, अरुण, राकेश कादियान, जितेंद्र ,रितिक जांगड़ा, नितिन कौशिक, हिमांशु मलिक ,मुंशी राम मलिक ,रामपाल, अनिल राठी, आर्यन ,दीपक , मंजीत मलिक ,सोमबीर,शमशेर, सुखबीर दलाल, नैतिक, आदित्य दलाल, नक्ष छिक्कारा, करण, समीर रौनक ,प्रदीप, आकाश कादियान, आयुष, अंश आलोक ,अभि, अविनाश, आरुष,अशोक छिक्कारा, संदीप चिन्नू,शीले दलाल आदि कांग्रेस में आस्था जताते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

Leave a Reply