झज्जर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला कल,सभी तैयारियां पूरी : एडीसी सलोनी शर्मा

झज्जर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला कल,सभी तैयारियां पूरी : एडीसी सलोनी शर्मा

झज्जर,24 दिसंबर।   आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रदेश  सरकार अंत्योदय की भावना के साथ काम करते हुए प्रदेशभर में अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है।  इसी कड़ी में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना फेज -4 के तहत जिला मुख्यालय स्थित संवाद भवन में मेले का आयोजन होगा। यह जानकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने दी।
 एडीसी ने  बताया कि झज्जर जिला के एक लाख अस्सी हजार रुपए से कम आय वाले 182 परिवारों को हर-हित योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सोमवार 26 दिसंबर को  लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में सुबह 10 बजे से अंत्योदय मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवारों को हर-हित स्टोर से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाने व जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित  मेला में हर-हित स्टॉल लगाकर सभी खंडों के लाभार्थियों को उक्त योजना से जोड़ा जाएगा।
हर-हित योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को मिलेगा लाभ
 उन्होंने बताया कि हर-हित योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के कौशल विकास, स्वरोजगार व रोजगार सृजन के लिए प्रयास किए जाएंगे। चिन्हित किए गए 182 परिवारों को हरियाणा कृषि उद्योग निगम द्वारा हर-हित स्टोर योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी सालाना आय एक लाख अस्सी हजार से कम है। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से मेले में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने योजना से जुड़े विभागों के अधिकारियों से मेला में निर्धारित समय और स्थान पर पहुँचने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply