झज्जर, 23 दिसंबर। एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग सजग है। हरेडा विभाग के माध्यम से कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर भी अनुदान के साथ सोलर पावर प्लांट लगाए जा रहे हैं।
एडीसी ने बताया कि प्रदेश की सरकारी एवं गैर सरकारी गुरुकुल, कामकाजी महिला छात्रावासों, अनाथालयों, वृद्ध आश्रमों, बालग्रह, नारी निकेतन, प्राकृतिक चिकित्सालय, रेडॉस संस्थानों एवं धर्मार्थ संस्थान पर 50 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाए जाते हैं जिसकी 50 प्रतिशत की राशि संबंधित संस्था द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन संस्थानों में बैटरी बैंक सहित 10 किलोवाट तक के तथा बिना बैटरी के 50 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे।
एडीसी ने बताया कि बताया कि इच्छुक सामाजिक संस्थाएं नीति आयोग के दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत होनी चाहिए तथा उनका पिछले 3 वर्षों का ऑडिट होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं सोलर पावर प्लांट लगवाना चाहती है, वे लघु सचिवालय विस्तार भवन के दूसरे तल पर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी से मिलकर या दूरभाष नंबर 01251-252540 पर सम्पर्क कर सकते हैं।