दुलीना की दो लेदर इंडस्ट्री की सील

दुलीना की दो लेदर इंडस्ट्री की सील

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 6 फरवरी।  विशेष पर्यावरण निगरानी टास्क फोर्स ने सोमवार को दुलिना क्षेत्र में दूषित जल ड्रेन में डालने के आरोप में दो लेदर फैक्ट्री सील कर दी। यह जानकारी  देते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बहादुरगढ़ के एएई अमित दहिया ने बताया कि प्रशासन के पास इन दोनों फैक्ट्रियों की शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर दोनों फैक्ट्रियों से सैंपल लिए गए थे। सैंपल फेल होने और मौके पर निरीक्षण उपरांत दोनों फैक्ट्री सील की गई हैं। एएई ने बताया कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने विशेष पर्यावरण निगरानी टास्क
फोर्स की टीम गठित की और सोमवार को इस टीम ने इन दोनों फैक्ट्रियों को सील किया। उल्लेखनीय है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए एनजीटी द्वारा पावर डेलिगेट के अंतगर्त
उपायुक्त की अध्यक्षता में विशेष पर्यावरण निगरानी टास्क फोर्स गठित की गई है।

Leave a Reply