स्वच्छता बरकरार रखना हम सबकी जिम्मेदारी- उपायुक्त अजय कुमार

स्वच्छता बरकरार रखना हम सबकी जिम्मेदारी- उपायुक्त अजय कुमार

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि स्वच्छता को बरकरार रखना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी बनती है। उपायुक्त ने आज लघु सचिवालय परिसर से स्वच्छता ही सेवा (कचरा मुक्त भारत) अभियान विषय को लेकर स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध हमारी सेहत से है, इसलिए प्रत्येक का जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जन-जन में जागरूकता लाकर ही अपने जिला, राज्य देश को कचरा मुक्त बनाया जा सकता है।

जिला केे सभी गांवों में जाएगा स्वच्छता रथ- महेश कुमार
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार ने बताया कि स्वच्छता रथ 2 अक्टूबर तक पूरे जिला को कवर करेगा और ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन एक ब्लॉक के सभी गांव कवर किए जाएंगे। लघु सचिवालय से स्वच्छता रथ गांव लाहली पहुंचा। गांव की सरपंच कश्मीरी देवी ने स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के साथ स्वच्छता रथ का स्वागत किया। गांव की गलियों की सफाई की गई। इसके अलावा प्लास्टिक श्रमदान गतिविधियां आयोजित की गई। स्कूली बच्चों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए सडक़ों व गलियों में रैली निकाली। स्वच्छ भारत मिशन की कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती मंजू ग्रेवाल ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों में प्लास्टिक, कचरा श्रमदान, पौधारोपण, स्लोगन, वॉल पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता व स्कूल एवं कॉलेज की छात्राओं का मासिक धर्म अपशिष्ट कचरा प्रबंधन आदि शामिल हंै।

Leave a Reply