मंडियों में किसानों को उपलब्ध करवाएं वांछित सुविधाएं- प्रशासनिक सचिव संजय जून

मंडियों में किसानों को उपलब्ध करवाएं वांछित सुविधाएं- प्रशासनिक सचिव संजय जून

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : हरियाणा शुगरफेड के प्रबंध निदेशक एवं रोहतक जिला के प्रशासनिक सचिव संजय जून (आईएएस) ने निर्देश दिए हैं कि कि धान व बाजरे की खरीद में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। संजय जून आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला की मंडियों में धान व बाजरे की खरीद को लेकर समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपनी उपज को लेकर मंडियों में आने वाले किसानों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि हर एक समस्या का समाधान किया जा सकता है। इसी दृष्टिकोण से अधिकारियों को किसानों के साथ व्यवहार करना होगा।
उन्होंने बैठक में मंडियों में पेयजल, शौचालय, लाइट, किसानों के लिए ठहरने की व्यवस्था व भोजन की व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल को लेकर कोई समस्या आ रही है तो इसका समाधान कृषि विभाग के अधिकारियों को करवाना होगा। बैठक में उपायुक्त अजय कुमार ने प्रशासनिक सचिव संजय जून का स्वागत किया और जिला की मंडियों में किए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एरिया वाइज उपज का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि मंडियों की प्रबंध व्यवस्था को लेकर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। यह कमेटियां अपनी-अपनी मंडियों में दी जा रही सुविधाओं की चेकिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि रोहतक मंडी में धान की खरीद का कार्य खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विभाग द्वारा किया जाएगा। जबकि महम व सांपला में हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा खरीद की जा रही है। इसी प्रकार से बाजार की खरीद जिला की चारों मंडियों में हैफेड द्वारा की जा रही है।
बैठक के उपरांत प्रशासनिक सचिव ने रोहतक में सांपला मंडी का निरीक्षण किया। मंडी में मौजूद किसानों ने प्रशासनिक सचिव से बातचीत की व उनकी समस्याओं को भी सुना। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, असिस्टेंट कमिश्नर अंडर ट्रेनिंग अंजली श्रोत्रिय, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी, एसडीएम महम दलबीर फौगाट, सांपला के एसडीएम सुभाष चंद्र जून, तहसीलदार राजेश कुमार, मंडी सचिव देवेंद्र ढूल तथा हैफेड के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply