वॉइस ऑफ बहादुरगढ़ न्यूज़: हिसार (कृष्ण प्रजापति): महम चौबीसी चौतरे पर आगामी 11 अप्रैल को होने वाली शुद्राज क्रांति रैली को सफल बनाने के लिए हांसी हल्के के गणमान्य लोगों की बैठक स्थानीय जांगड़ा धर्मशाला में हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व पार्षद हरिराम सैनी ने की। मुख्यवक्ता के रूप में हनुमान वर्मा ने शिरकत की। बातचीत में सैनी बताया कि आज रैली को सफल बनाने की लिए विचार विमर्श हुआ। हिसार जिले की 21 सदस्यीय कमेटी बनाई गई, जो हिसार के जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवो व कस्बों में मिटिगं लेंगे। हनुमान वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब समय आ गया कि हम सब शूद्रों को इकट्ठा हों। जब से देश आजाद हुआ हमें सामाजिक व आर्थिक रुप से कमजोर किया गया। 85 प्रतिशत लोगों के हको पर हमेशा डाका डाला गया। उन्होंने कहा कि शूद्रों को कभी भी मुख्यधारा से नही जोड़ा गया, पार्टीयों में सैल बैटरी समझा गया। पिछड़ा वर्ग सैल, अनुसूचित जाति-जनजाति सैल आदि। उन्होंने कहा कि वे भी तो इस देश के वासी हैं और बाहुल्य संख्या में भी हैं, हमारे वोटों से सरकारें बनती हैं सिर्फ वोट के समय ही हमारी जरूरत रहती है। वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आपको पिछड़ा बताकर हमें ठगने का काम किया। भाजपा तो संविधान बदल की ओर अग्रसर हो रही है। इस रैली के माध्यम से सभी शूद्र इकट्ठे होकर एक नई क्रांति का आगाज महम की धरा से करेंगे। तेजबीर सैन के बताया कि रैली में हमारी प्रमुख मांगे संविधान बचाओ देश बचाओ, देश की जातीय गणना हो, पिछडो को मैम्बर पंचायत से लेकर मैम्बर पार्लियामेंट तक आबादी अनुसार आरक्षण मिले, कौशल विकास निगम में एससी-बीसी का पूरा आरक्षण मिले, क्रीमीलेयर केन्द्र की तर्ज पर हो। सैन ने कहा कि 11 मार्च को रोहतक मे कृष्णा वाटिका मे प्रदेश स्तरीय प्रैसवार्ता का आयोजन किया जाएगा जिसमें हनुमान वर्मा व पुरे प्रदेश से प्रभारीयो को बुलाया गया है। रैली को सफल बनाने के लिए 02 चरण में काम हो चुका है। पहले चरण में 50 हजार लोगों तक हेडंबिल वितरण करना, सोशल मिडिया के माध्यम से बात रखना और दुसरे चरण में 500 पोल खड़ा करना। तीसरे चरण में बैठकों के माध्यम से साधन शक्ति की व्यवस्था। चौथे चरण में इन्डोर मीटिंग, पाचंवे चरण में हर विधानसभा क्षेत्र में मोटरसाइकिल जत्थे से शक्ति प्रदर्शन। उसी दिन प्रदेश प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, हल्का प्रभारी कमेटियों का गठन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रुप से महेन्द्र पांचाल, मा. देशराज वर्मा, सत्यवीर जांगड़ा, रमेश रोहिल्ला, अंग्रेज बाल्मीकि, राहुल पेटवाड, मनोज वर्मा एडवोकेट, कृष्ण स्वामी, संदीप पंचाल, सुमेर पांचाल, कुलदीप उब्बा, धर्मपाल जाखड़, भाग सिंह नागर, रामकुमार प्रजापति, रमेश कम्बोज, विजेन्द्र सैन आदि लोग मौजूद थे।