वॉइस ऑफ बहादुरगढ़ न्यूज़ चंडीगढ़ । ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन ने दैनिक समाचार पत्र “चंडीगढ़ दिनभर” के साथ मिलकर आर्य समाज मंदिर सेक्टर 7 में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया । पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसोसिएशन ने आर्य समाज के वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ मिलकर होली मनाया । इस कार्यक्रम में ट्राईसिटी के दर्जनों मीडिया संगठनों के संचालक व प्रतिनिधि शामिल हुए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रक्षा प्रवक्ता सपना एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन के पूर्व सहायक उपायुक्त श्याम चावला ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत साधना वर्मा द्वारा गाए गणेश वंदना व सरस्वती वंदना द्वारा की गई । इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी । बाद में अपर्णा खुशी एवं अर्शिका आशी ने होली गीत पर किए अपने नृत्य से उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया । नृत्य की समाप्ति पर पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज गया । इसके बाद कई बुजुर्गों ने भी अपने गीतों व कविताओं से सबको मोहित किया । पीआइबी के नेगी जी द्वारा गाए गीत व अभिनय पर तो सभी कोई झूमने लगे । ऐसा लग रहा थे जैसे उन्होंने सबपर जादू कर दिया हो । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष पूनम ने बताया कि आर्य समाज के वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्ग लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और इस कार्यक्रम में ना केवल अपने गानों की प्रस्तुति दी बल्कि होली के गानों पर जमकर खूब नाचे। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी इसी प्रकार से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन की तरफ से इसी मंदिर में आयोजित किया गया था जिसके बाद यहां की वृद्ध महिलाओं ने होली पर एक कार्यक्रम हमेशा करने का आग्रह किया था जिसके तहत संस्था की तरफ से यह कार्यक्रम दुबारा आयोजित किया गया। आगे उन्होंने कहा कि ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन का उद्देश्य इन वृद्ध महिलाओं के साथ होली मनाना ही नहीं था बल्कि उनके दुख के कुछ पलों में उनके साथ खुशियों को बांटने का एक छोटा सा प्रयास है। आमंत्रित अतिथियों ने ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन द्वारा बुजुर्गों के साथ होली मनाने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि वे इस तरह के आयोजन का हिस्सा बने हैं । भविष्य में इस तरह के किसी भी कार्यक्रम में वे एसोसिएशन के साथ खड़े रहेंगे । कार्यक्रम में विशेष रूप से चंडीगढ़ ट्रिब्यून के सह-संपादक एवं प्रेस क्लब चुनाव में प्रधान पद के दावेदार यशवंत राणा ने भाग लेते हुए ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन के कामों की सराहना करते हुए कहा कि आज का जमाना बदल गया है पहले के काम के तौर तरीकों में काफी बदलाव आ गया है, जिसमें ऑनलाइन मीडिया का अहम योगदान है इसलिए ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन व मीडिया हाउसेस में काम करने वाले कर्मचारियों को प्रेस क्लब की सदस्यता मिलनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह ऑनलाइन मीडिया कर्मियों को प्रेस क्लब की सदस्यता जरूर दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी टीम जीत कर प्रेस क्लब की कमान संभालेगी वह ना केवल ऑनलाइन मीडिया कर्मचारियों को सदस्यता देंगे बल्कि अन्य कमेटियों में भी उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया है की मौजूदा प्रेस क्लब की टीम ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन व ऑनलाइन मीडिया हाउसेस को नजरअंदाज करती रही है जिसके कारण ऑनलाइन मीडिया जितना प्रफुल्लित होना चाहिए था या उनका विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है लेकिन उनकी टीम इसके लिए वचनबद्ध है । उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि हम समय के साथ चले, नहीं तो हम पिछड़े रह जाएंगे। यशवंत राणा ने दो टूक शब्दों में कहा कि ऑनलाइन मीडिया के बिना अब मीडिया की कल्पना करना भी बेकार है क्योंकि जिस तेज रफ्तार से जिंदगी दौड़ रही है ऐसे में ऑनलाइन मीडिया का समाज के हर वर्ग में एक अपनी अलग पैठ बन चुकी है, ऐसे में इन को नजरअंदाज करना अपने विकास की गति को रोकना है इसलिए हमारा उद्देश्य होगा कि हम ऑनलाइन से जुड़े मीडिया हाउसेस को आगे लाएं और उनकी समस्याओं को दूर करें तभी हम मीडिया को और अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली बना सकेंगे नहीं तो हम पिछड़े रह जाएंगे। अंत में आर्य समाज के महामंत्री प्रकाश चंद्र शर्मा ने आमंत्रित अतिथियों एवं आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया । उसके बाद होली के गीतों पर सबने साथ मिलकर ठुमके भी लगाए ।
कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के अलावा दैनिक समाचार पत्र चंडीगढ़ दर्पण के संपादक सह संचालक भूपेंद्र शर्मा, ट्राइसिटी न्यूज़ लाइन के संपादक सह संचालक शिव कुमार वर्मा, हरियाणा न्यूज़ फ़्लैश के संपादक सह संचालक रमेश गिल्होत्रा, चंडी भूमि के संपादक सह संचालक डॉक्टर विनोद शर्मा, हिमप्रभा अखबार के संपादक सह संचालक श्रीकांत, ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं न्यूज़ेक्स इंडिया के संपादक सह संचालक सुशील कुमार, बजींग चंडीगढ़ के संपादक सह संचालिका पूनम पोहाल , न्यूज़ फॉर आल के संपादक सह संचालक तथा वॉइस ऑफ बहादुरगढ़ (वीओबी न्यूज) से अमित कुमार वर्मा, दैनिक जनजागरण न्यूज़ के प्रतिनिधि रतन झा, न्यूज़ लेमनचूस के प्रतिनिधि अनुराधा, न्यूज़ एक्सप्रेस इंडिया के संपादक सह संचालक प्रसून बर्मन, राकेश वालिया, खुश्मीत बराड़, सुशील राय, नरेंद्र राजभर, अजीत झा, फोटोजर्नलिस्ट प्रवीण कुमार, फोटोजर्नलिस्ट तेजिंदर तेजी, चैनल18 भारत से राकेश मिश्रा सहित भारी संख्या में ऑनलाइन मीडिया से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे ।