वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर : थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम द्वारा चोरी की दो अलग-अलग वारदातों को सुलझाते हुए चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि थाना शहर झज्जर के एरिया से दो अलग-अलग स्थानो से चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना की पुलिस टीम द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चोरी की उपरोक्त वारदातों में गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही विकास कुमार की पुलिस टीम द्वारा चोरी के अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि राहुल पुत्र वीरसैन निवासी भदानी ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरी राहुल कम्युनिकेशन के नाम से राव तुलाराम चौक दर्शन मार्केट में दुकान है। मेरी दुकान से रिपेयरिंग के लिए आया हुआ मोबाइल फोन व लैपटॉप कोई नाम पता नहीं मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। कार्रवाई करते हुए। मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों कि पहचान सतीश निवासी वार्ड नंबर 15 झज्जर व अमन निवासी कच्चा बाबरा रोड झज्जर के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियों से चुराया गया मोबाइल फोन व लैपटॉप बरामद किया गया।
वहीं मुख्य सिपाही विकास कुमार की पुलिस टीम द्वारा सेक्टर 6 में निर्माणाधीन मकान से बिजली की वायर चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंजीत निवासी बेरी गेट झज्जर व नवीन निवासी वार्ड नंबर 11 झज्जर के तौर पर की गई प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया।पकड़े गए दोनों मामलों के आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी सतीश व अमन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया व मनजीत और नवीन को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।