युवा अपनी रूचि के अनुरूप चयन करें व्यवसायं – उपायुक्त यशपाल

युवा अपनी रूचि के अनुरूप चयन करें व्यवसायं – उपायुक्त यशपाल

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, उपायुक्त यशपाल ने कहा है कि स्वरोजगार व निजी क्षेत्र में काम करने के इच्छुक युवाओं को रोजगार विभाग द्वारा समय-समय पर व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह आयोजित करके जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रक्रिया जो पेशे की पसंद में मदद करती है।

उपायुक्त यशपाल ने कहा कि संसार में भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्य और व्यवसाय हैं। सभी प्रकार के व्यक्ति सभी कार्यों को नहीं कर सकते। सभी कार्यों और व्यवसाय से संबंधित योग्यताएं सभी व्यक्ति में समान नहीं होती। किसी विषय या व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति में कुछ जन्मजात गुणों का होना आवश्यक होता है। व्यक्ति के इन जन्मजात गुणों के कारण ही कोई व्यक्ति एक सफल डॉक्टर, प्रोफ़ेसर, इंजीनियर, प्रशासक व सैनिक आदि बनता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति में निहित गुणों, योग्यताओं, रूचि और क्षमताओं के अनुसार जब कोई विषय सुनता है तो उसे उसमें पूर्ण सफलता प्राप्त होती है। व्यक्ति में निहित इन विभिन्न गुणों के अनुसार किसी विषय का चुनाव करने में सहायता देने के कार्य को व्यवसायिक मार्गदर्शन कहा जाता है।

बॉक्स 

विभिन्न विद्यालयों में व्यवसायिक मार्गदर्शन के तहत संगोष्ठिïयां आयोजित 

उपायुक्त यशपाल के दिशा-निर्देशानुसार मंडल रोजगार अधिकारी कार्यालय द्वारा 6 से 10 फरवरी तक व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह आयोजित किया गया। इसके तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुनारियां कलां, स्थानीय गांधी कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय कन्या विद्यालय बालंद व महम में संगोष्ठियां आयोजित की गई। संगोष्ठïी में विद्यार्थियों को बताया गया कि जिस क्षेत्र में उनकी रूचि है उसी को अपना करियर बनाएं। जीवन में अभ्यास अति आवश्यक है और किसी एक लक्ष्य को निर्धारित करके उसका बार-बार अभ्यास करने से पारंगता आ जाती है। रोजमर्रा के जीवन में सामान्य ज्ञान बढ़ाने और प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले लोगों की जीवनी को ज्यादा से ज्यादा पढक़र विद्यार्थी अपने आप को उनके अनुरूप डालने की कोशिश करें वक्ताओं ने कहा कि अपने सामथ्र्य व कमियों को पहचाने तथा कमियों को दूर करने की कोशिश करें। विद्यार्थियों को बताया गया कि 10वीं व 12वीं कक्षा के बाद स्वरोजगार वे निजी क्षेत्र में काम करने के लिए व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जा सकता है। संगोष्ठीयों में रोजगार विभाग की वेबसाइट hrex.gov.in  तथा एमसीसी के तहत एनसीएस पोर्टल पर रजिस्टर करने का तरीका व उसके फायदे के बारे में जानकारी दें ताकि प्रार्थी अपना नाम पंजीकरण करवाकर प्रत्येक में लगाए जाने वाले ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रोजगार मेलों में शामिल होकर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर मंडल रोजगार अधिकारी श्रीमती सोनम गोयल, सहायक रोजगार अधिकारी श्रीमती मोनिका सिंह व उपरोक्त विद्यालयों के प्राचार्य आदि मौजूद थे।

Leave a Reply