गांव झाड़ली स्थित थर्मल प्लांट में 52 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गांव झाड़ली स्थित थर्मल प्लांट में 52 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, गांव झाड़ली स्थित थर्मल प्लांट में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत श्रम विभाग के तत्वावधान में 52 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ श्रम विभाग पानीपत के सहायक निदेशक डा हरेंद्र मान ने किया।
इस मौके पर डा मान ने श्रमिकों को आवश्यक जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं से रूबरू कराया। सहायक निदेशक ने कहा कि ने श्रमिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 10 मार्च तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  सुरक्षा,स्वास्थ्य और पर्यावरण अभियान को गतिशील बनाना है। साथ ही कर्मचारियों के बीच सुरक्षा जागरूकता फैलाना है। उन्होंने श्रमिकों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि फैक्ट्रियों व भट्ठों पर काम करते समय सुरक्षा के सभी मानकों पर खरा उतरना होगा।
उन्होंने कहा कि श्रमिकों को अपने कार्यस्थल में मौजूद विभिन्न सुरक्षा मानकों की कसौटी को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के  वर्किंग एरिया को सुरक्षित बनाने के लिए श्रमिकों को शिक्षित किया जा रहा है,ताकि श्रमिक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा संगोष्ठी,कार्यशाला,श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन,विभिन्न सुरक्षा उपायों को लेकर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर श्रमिक नियोजक व श्रम विभाग द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं,जिनका श्रमिक वर्ग को पूरा फायदा मिल रहा है। उन्होंने जिलाभर की सभी फैक्ट्रियों,ईंट भठ्ठों व भवन निर्माण स्थलों के मालिकों का आह्वान किया कि वे उनके संस्थानों में कार्यरत कामगारों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें,ताकि श्रमिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो पाए।

Leave a Reply