फसल की सरकारी खरीद की तैयारियां शुरू करें अधिकारी : डी सी

फसल की सरकारी खरीद की तैयारियां शुरू करें अधिकारी : डी सी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर,  डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्ष 2023-24 रबी सीजन की सरकारी खरीद का समय नजदीक आ रहा है।  हरियाणा सरकार ने रबी सीजन की खरीद के लिए स्थान  तय कर दिए हैं। संबंधित विभाग खरीद सीजन शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लें।  
 डी सी ने बताया कि जिले में गेंहू की सरकारी खरीद आसौदा, बहादुरगढ़, बेरी, छारा, माजरा दुबलधन, मातनहेल, ढाकला, बादली और पाटौदा में होगी। जबकि सरसों की खरीद झज्जर, मातनहेल, ढाकला, बेरी, बहादुरगढ़ और पाटौदा में होगी। जौ की खरीद झज्जर मंडी में होगी। सभी मंडियों व खरीद केंद्रों पर खरीद से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी करने के निर्देश डी सी ने  दिए।
 डी सी ने बैठक में कहा कि खरीद एजेंसियां पिछले अनुभव और संभावित खरीद की मात्रा को देेखते हुए अपनी तैयारी करें। उन्होंने कहा कि मोस्चर मीटर व  नापतोल मशीन सर्टिफाइड होने चाहिए।  मंडी व खरीद केंद्रों पर पेयजल, बिजली आपूर्ति, शौचालय, मैडिकल वैन आदि की व्यवस्था हो ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।  फसल उत्पाद की साफ-सफाई व सुरक्षा के लिए झरने, वुडन केरेट्ïस, तरपालीन आदि सही व्यवस्था हो।
  डी सी ने संबंधित एसडीएम को अपने-अपने एरिया में  मंडी व खरीद केंद्रों तक सडक़ मार्गों की सही व्यवस्था और मंडी में फड आदि के निरीक्षण कर ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीद किए उत्पाद का उठान अहम है। इस पर अधिकारी विशेष रूप से फोकस करें। मंडियों में सुगम आवागमन और किसी भी किसान की समस्या का तत्काल समाधान करने के लिए विवाद समाधान केंद्र की स्थापना की जाएगी। मंडियों में हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।
  उल्लेखनीय है कि सरकार ने रबी सीजन 2023-24 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपये, सरसों का 5450 और जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।  बैठक में सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार, एसडीएम बादली विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक,डीआरओ प्रमोद चहल सहित खाद्य एवं आपूर्ति, मार्केटिंग व खरीद एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply