बाढ़ बचाव से जुड़े कार्यों को तय सीमा में पूरा करें अधिकारी : डीसी

बाढ़ बचाव से जुड़े कार्यों को तय सीमा में पूरा करें अधिकारी : डीसी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बेरी(झज्जर),  डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरुवार को एसडीएम रविंद्र मलिक के साथ बेरी उपमंडल के गांवों के खेतों में  बाढ़ बचाव संबंधी कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने इससे पूर्व बेरी सिथत एसडीएम कार्यालय में सिंचाई एवं जलसंसाधन, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते बाढ़ से बचाव को लेकर कार्यों की समीक्षा की।
  डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि खेतों में जलभराव ना हो पाए, इसके लिए विशेष कार्य योजना अनुरूप सार्थक प्रयास किए जाएं,ताकि किसानों की फसल खराब ना हो सके।
इस बीच उन्होंने बेरी-जहाजगढ़,बेरी-दूजाना मार्ग पर  सिंचाई विभाग की परियोजनाओं का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ मुआयना भी किया । उन्होंने कहा बरसात के समय जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो,इसके लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।  डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि  बेरी सहित  जिला झज्जर में बाढ़ नियंत्रण कार्यो को लेकर सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि गांव गोरिया और दुजाना, बेरी, वजीरपुर गांवों में अक्सर किसानों की खेतों में जलभराव की समस्या रहती है। खेतों के पानी निकासी के साथ ही भूमिगत जलस्तर को नियंत्रित करने की दिशा में सिंचाई विभाग द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। ।
डीसी ने कहा कि बाढ़ प्रबंधन के दृष्टिगत सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जाने वाली परियोजनाओं के अंतर्गत जो रूपरेखा एवं योजनाएं बनाई गई हैं,उन्हें अमलीजामा पहनाया जाए।  उन्होंने कहा कि बाढ़ बचाव के अंतर्गत जो भी योजनाएं स्वीकृत की जाती है उन पर समय रहते कार्य होना चाहिए।
यह अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, सिंचाई एवं जल संसाधन विकास के कार्यकारी अभियंता अजेंद्र सुहाग,एक्सईइन प्रतिभा मुदगिल व प्रमोद शर्मा,तहसीलदार बेरी मनोज कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।  

Leave a Reply