
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रभावी रुप से गश्त करते हुए गाड़ी मे सवार दो युवको को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। गाड़ी मे भरी अवैध शराब की 20 पेटी जो कुल 240 बोतल शराब बरामद हुई है। आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है।
प्रभारी थाना आईएमटी उप.नि. हवा कौर ने बताया कि मुख्य सिपाही सुरेश के नेतृत्व मे पुलिस टीम खेडी साध रोड गांव बलियाणा अडडा पर गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त पुलिस को सूचना मिली की गाडी न. एच.आर.34जी-3238 मे अवैध रुप से भारी मात्रा मे शराब भरकर आईएमटी खेडी साध रोड से गांव बलियाना की तरफ आ रहे है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्यवाही करते हुए बस अड्डा पर नाकाबंदी कर वाहनो की चेकिंग करनी शुरु की। खेडी साध रोड की तरफ से आ रहे गाडी सवार दो युवको को शक के आधार पर काबू किया गया। युवको की पहचान सत्यवान पुत्र धर्मराज निवासी गांव डीघल जिला झज्जर व सजंय पुत्र हुनमत निवासी गांव मनाना जिला पानीपत के रुप मे हुई नियमानुसार गाडी की तलाशी लेने पर गाडी की डिग्गी से 20 पेटी शराब की बरामद हुई जो कुल 240 बोतल शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 84/2023 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।