बहन ने लगवाया अपने भाई की शादी पर रक्तदान शिविर

बहन ने लगवाया अपने भाई की शादी पर रक्तदान शिविर

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, एम. टी. एफ. सी. संस्था की कोर टीम सदस्या सोनिया द्वारा अपने छोटे भाई सूरज की शादी पर रक्तदान शिविर लगवाया गया। इस शिविर में 125 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर वर एवं वधू को बधाई दी। यह शिविर सोनिया द्वरा अपनी संस्था एम. टी. एफ. सी एवं परिवारजनों के आपसी सहयोग द्वारा लगवाया गया। सभी रक्तदाताओं को वैश्य संस्था के प्रधान नवीन जैन द्वारा हैलमेट भेंट किए गए। शिविर में रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल द्वारा शिरकत की गई। महामण्डलेश्वर डॉ. स्वामी परमानंद महाराज द्वारा अपना आशीर्वाद दिया गया। सभी ने सोनिया के इस प्रयास की सराहना की। वैटिकन इंस्टिट्यूट, आई-कन इंस्टीट्यूट एवं हम और आप सोशल वेलफेयर सोसायटी का शिविर में विशेष सहयोग रहा। सुंदर जेटली ने 138 वीं बार रक्तदान किया। वर सूरज द्वारा भी रक्तदान किया गया। संस्था के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रस्तुतियों द्वारा समा बाँधा गया। वर सूरज एवं वधू सीता द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र दिए गए। माँ ऊषा, बहन रेणु व दुर्गा, भाई सोनू ने रक्तदाताओं सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। शिविर प्रबंधन का सेवाकार्य एम. टी. एफ. सी. संस्था के पूर्व छात्रों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आर. एन. छाबड़ा, शमशेर दहिया, श्याम नाथ शर्मा, पंकज चावला, जिया चावला, गुलशन निझावन, गुलशन शर्मा, स्वीटी निझावन, विकास मिश्रा, चिराग बेरी, नवनीत हुड्डा, नवीन निडाना, सुरेन्द्र नरवाल, देवेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र चहल, संजू नंदा, आकाश धमीजा, मोहित खोखर, अविनाश सैनी, पूनम पंडित, मिथलेश, नीलम बंसल, गीता ढ़ल, संजय सैनी, नरेश सैनी, शमशेर दहिया, श्याम नाथ शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply