जीरो से पांच वर्ष तक के एक लाख 37 हजार 429 बच्चों को दी जाएगी पोलियो रोधी दवा
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर : एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि झज्जर जिला में तीन दिवसीय उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 28 मई से शुुरू होकर 30 मई तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिले में जीरो से पांच वर्ष तक की आयु के लगभग एक लाख 37 हजार 429 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समवंय के साथ कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाएं।
एडीसी मंगलवार को लघु सचिवालय में तीन दिवसीय उपराष्टï्रीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रही थीं। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की सभी तैयारियां 27 मई तक पूरी होनी चाहिए ताकि तीन दिवसीय अभियान को सफलतापूर्वक चलाया जा सके। इस बीच सिविल सर्जन डा ब्रह्मïदीप सिंह ने टीकाकरण अभियान की विस्तार से जानकारी भी दी।
एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर देश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही आमजन का आह्वान किया कि सभी यह सुनिश्चित करें की इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित न रहे। अतिरिक्त उपायुक्त ने ईंट भट्टे व स्लम एरिया में छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु विशेष ध्यान देने तथा निर्माणाधीन स्थानों पर मौजूद श्रमिकों के बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा,महिला एवं बाल विकास,विकास एवं पंचायत,परिवहन,बिजली,खादय एवं आपूर्ति और श्रम विभाग के अधिकारियों को अभियान के चलते जरूरी निर्देश दिए।
बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 28 मई को विभाग की टीमों द्वारा निर्धारित पोलियो बूथों पर तथा 29 व 30 मई को घर-घर जाकर जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 2011 से अब तक कोई भी पल्स पोलियो का कोई केस नही आया है। पल्स पोलियो अभियान के लिए जिले में एक लाख 37 हजार 429 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए 610 स्थाई बूथ, 139 मोबाइल टीमें, और 21 ट्रांजिट टीमें बनाई गई है। अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए कुल 2657 अधिकारी, कर्मचारी व अन्य सहयोगी अपना योगदान देंगे।
इस अवसर पर इस अवसर पर डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीईओ राजेश कुमार,जिला आयुवैर्दिक अधिकारी डा. एसएमओ बहादुरगढ डा जयमाला, सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी अशोक कुमार, सीडीपीओ सबिता मलिक सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।