इच्छुक व्यक्ति या संस्था सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पोर्टल पर करें आवेदन

इच्छुक व्यक्ति या संस्था सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पोर्टल पर करें आवेदन

झज्जर,24 जनवरी। आजादी अमृत महोत्सव के चलते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार(2021-22) के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में वरिष्ठ नागरिकों व संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पुरस्कारों के लिए पात्र वरिष्ठ नागरिक या संस्था अपनी उपलब्धियों के विवरण व प्रमाण पत्रों के साथ विभाग के पोर्टल award.socialjusticehry.gov.in पर 7 फरवरी 2023 सायं 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार (2021-22) के तहत शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य और बहादुरी पुरस्कार, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मूर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार या गायक पुरस्कार, वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार तथा वरिष्ठ अभ्यासरत खिलाड़ी पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को 50 हजार, द्वितीय विजेता को 30 हजार तथा तृतीय विजेता को 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों की अन्य श्रेणी में श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार तथा श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द्र पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय विजेता को 75 हजार तथा तृतीय विजेता को 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय झज्जर अथवा award.socialjusticehry.gov.in/notification-order से इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने जिला के वरिष्ठ नागरिकों व स्वैच्छिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि से पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन पुरस्कारों के लिए आवेदन अवश्य करें।

Leave a Reply