बारहमासी कार्यों में दस साल की सेवाएं पर सभी वर्गों के कच्चे कर्मचारियों के नियमितीकरण व समान कार्य -समान वेतन की चंडीगढ़ प्रशासक से करेंगे मांग ।।
नए श्रम कानून रद्द करने व सीटीयू से निकाले गए आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को बहाल करने की भी उठी मांग

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
चंडीगढ़
संयुक्त कर्मचारी मोर्चा की यूटी एवं एमसी कर्मचारियों की लंबित मांगों के समर्थन में एक विशाल बैठक का आयोजन हुआ ।
इस बैठक में चंडीगढ़ के प्रमुख कर्मचारी संगठनों व फैडरशनों ने भाग लिया ।
कर्मचारी संगठनों के प्रमुख लीडरों ने वर्षों से लंबित मांगों के निवारण पर चंडीगढ़ व एम सी प्रशासन के ढुलमुल रवैए पर रोष जाहिर करते हुए अपने अपने विचार रखे ।
बैठक में रैगुलर, कांट्रैक्ट व आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों की प्रमुख मांगे जैसे बारहमासी कार्यों में डेली वेज, कांट्रैक्ट व आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों के नियमितीकरण, समान कार्य समान वेतन, सीटीयू से निकाले गए आऊटसोर्सिंग कर्मचारी बहाल करने,नए श्रम कानून रद्द करने,युक्तिकरण की आड़ में कच्चे कर्मचारियों की छंटनी बंद करने,मिड डे मील कर्मचारियों को डीसी रेट देने,सीटीयू व बिजली विभाग में लगे एस्मा हटाने, क्रैच कर्मचारियों को दिए गए टर्मिनेशन व रिटायरमेंट आडर रद्द करने, सीटीयू कर्मचारी यूनियन के लीडरों पर दर्ज की गई एफ आई आर रद्द करने, बिजली विभाग से स्थानांतरित सरकारी कर्मचारियों को दूसरे सरकारी दफ्तरों में एडजस्ट करने, पूर्णतः केंद्रीय नियम लागू कर प्रमोशन की पोस्टें यूटी कर्मचारियों को देने, सातवां वेतनमान लागू करने व भत्तों समेत एरियर का भुगतान करने, ईएसआई व बोनस की लिमिट 50000 तक बढ़ाने,सीजीएचएस मैडिकल सुविधा देने, मृतकों के आश्रितों को सीलींग हटा नौकरी देने इत्यादि मांगें शामिल रहीं ।
बैठक में कन्वीनर गोपाल दत्त जोशी ने सीटीयू में नई इलेक्ट्रिक बसों के आगमन पर एस्मा की आड़ में प्रशासन द्वारा दस साल की सेवाएं पूरी कर चुके ड्राइवरों व कंडक्टरों को टर्मिनेट करने पर खेद व्यक्त किया व प्रशासन से उनकी तत्काल बहाली की मांग की ।
कन्वीनर सुखबीर सिंह ने बारहमासी कार्यों में सभी वर्गों के कच्चे कर्मचारियों के नियमितीकरण व समान कार्य समान वेतन की मांग रखी ।
कन्वीनर अश्विनी कुमार ने केंद्रीय नियमों को पूर्णतः व सातवें वेतनमान की मांग रखी ।
कन्वीनर बिपिन शेर सिंह ने कच्चे कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा की मांग की ।
बैठक में फैडरेशन ऑफ यूटी एवं एम सी इम्प्लाइज, ज्वाइंट इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन, ज्वाइंट एक्शन कमेटी आफ यूटी एवं एम सी इम्प्लाइज, ज्वाइंट एक्शन कमेटी आफ टीचर्स, सीटीयू वर्कर्स यूनियन व आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ भारत की प्रमुख कार्यकारिणी से गोपाल दत्त जोशी,राजेन्द्र कटोच, हरकेश चंद, सुब्रमण्यम,अमरीक सिंह, सुखबीर सिंह, अश्विनी कुमार,सुरमुख सिंह, राजाराम,रणबीर राणा,शिव मूरत यादव, धर्मेंद्र राही, चरणजीत ढींडसा, सरपंच सिंह,बिपिन शेर सिंह, अशोक कुमार ,सतीश कुमार व गुरप्रीत बावा शामिल रहे ।
संयुक्त कर्मचारी मोर्चा यूटी एवं एम सी इम्प्लाइज ने बैठक के अंत में मांगों की पूर्ति के लिए 15 जनवरी को मस्जिद ग्राउंड मे एक विशाल रैली व रोष तथा धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया ।।

