जिला स्तर पर 21 व 22 नवंबर को होगा युवा महोत्सव :- उपायुक्त अजय कुमार

जिला स्तर पर 21 व 22 नवंबर को होगा युवा महोत्सव :- उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, 5 नवंबर : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर 12 से 16 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाने का फैसला लिया है। युवा महोत्सव मनाने का उद्देश्य देश में अनेक लोक परंपराओं को लुप्त होने से बचाने के साथ युवाओं में उनके प्रति जागृति लाना है। इसी कड़ी में 21 व 22 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर युवा महोत्सव के लिए इच्छुक युवा 12 नवंबर तक स्थानीय राजकीय आईटीआई में आवेदन कर सकते है।
अजय कुमार ने बताया कि जिला से राज्य स्तर पर इस युवा महोत्सव का आयोजन होगा। जिला की विजेता और राज्य की विजेता टीमें राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव में भाग लेंगी। जिला एवं राज्य स्तर पर ही पुरस्कार मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर केवल प्रस्तुति होगी। यह एक अच्छी पहल है, इससे न केवल लुप्त होती परंपराओं को बढ़ावा मिलेगा बल्कि युवाओं में भी अपनी परंपराओं एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होंने बताया कि इस युवा महोत्सव में साइंस मेला, लोक नृत्य (ग्रुप), लोक नृत्य (एकल), लोकगीत (ग्रुप), लोकगीत (एकल), कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता व फोटोग्राफी सहित कुल 10 विधाओं में युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

प्रतियोगिता की शर्तें :-
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता श्रेणी में राज्य की लोक कला, नृत्य एवं सभ्याचार के संबंध में ग्रुप व एकल प्रस्तुति दी जाएगी। ग्रुप प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या 13 होगी। एकल नृत्य में प्रतिभागियों की संख्या अधिकतम 5 होगी। इस श्रेणी में ऐसी लोक परंपरा से संबंधित प्रस्तुति दी जाएगी जो की लुप्त होने के कगार पर है। रोहतक मंडल के जिला में 21 व 22 नवंबर को जिला युवा महोत्सव होगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की टीम/ दल को 2100 रुपए प्रतिभागी की दर से अथवा अधिकतम 21 हजार रुपए, जो भी कम हो, इनाम राशि दी जाएगी। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी की टीम/ दल को 1500 रुपए प्रतिभागी की दर से अथवा अधिकतम 15 हजार रुपए, जो भी कम हो, इनाम राशि दी जाएगी।
लोक परंपराओं पर प्रस्तुति देंगे प्रतिभागी :-
महोत्सव की प्रतियोगिता श्रेणी में राज्य की लोक कला, नृत्य स्टे सभ्याचार के संबंध में ग्रुप एवं एकल पर प्रस्तुति दी जाएगी। ग्रुप प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या 13 होगी। एकल नृत्य में प्रतिभागियों की संख्या अधिकतम पांच होगी। इस श्रेणी में ऐसी लोक परंपराओं पर प्रस्तुति दी जाएगी, जो लुप्त हो चुकी है।
परंपरा और संस्कृति के प्रति बढ़ेगी जागरूकता, नई पीढ़ी होगी जागरूक :- प्राचार्य रणबीर सिंह
राजकीय आईटीआई रोहतक के प्राचार्य व जिला नोडल अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 12 नवंबर तक राजकीय आईटीआई रोहतक में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी व उनकी आयु 16 जनवरी 2025 तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है, तथा वह अपनी विधा में पूर्ण रूप से निपुण होने चाहिए। उन्होंने बताया कि हम अपनी रहन-सहन परंपराओं को भूलते जा रहे हैं। लेकिन अब युवा महोत्सव की वजह से हमें अपनी परंपराओं, संस्कृति के प्रति जागरूकता का आभास होगा और नई पीढ़ी को जानने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply