
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
झज्जर ।
आयुष विभाग , हरियाणा योग आयोग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार अभियान का आयोजन 12 जनवरी से 12 फरवरी तक किया जाएगा। आयोजन को लेकर आयुष विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।शनिवार को बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में सूर्य नमस्कार अभियान की तैयारियों को लेकर आयुष योग सहायकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. संगीता ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ऋषि संस्कृति एवं कृषि संस्कृति के संदेश को जन-आंदोलन के रूप में घर-घर तक पहुंचाना है।जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर समन्वय व सहयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।शनिवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला योग संयोजक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि कार्यशाला में योग विशेषज्ञ बलदेव तथा आयुष योग सहायक विजेंद्र एवं गुरमीत द्वारा हरियाणा योग आयोग द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। अभियान के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, सूर्य नमस्कार की एकरूप विधि तथा रिपोर्टिंग प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिले के प्रत्येक गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके अंतर्गत सभी स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थानों, विभिन्न सरकारी विभागों, जेलों तथा शहरी क्षेत्रों में भी सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस जयंती पर होंगे विशेष कार्यक्रमडॉ पवन कुमार ने बताया कि सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती, 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती तथा 12 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती के उपलक्ष्य में गुरुकुल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस अभियान में आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रह्माकुमारीज, गुरुद्वारा, विभिन्न धार्मिक संस्थाएं, पतंजलि योग समिति, आरोग्य भारती, योग भारती, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन,योग से संबंधित अनेक संस्थाओ की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

