प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना से सस्ती बिजली की राह

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना से सस्ती बिजली की राह

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़: झज्जर।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आमजन को स्वच्छ, सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना प्रभावी रूप से क्रियान्वित की जा रही है। योजना के तहत पात्र परिवारों को अपने घरों की छतों पर रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित करने पर आकर्षक सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है।उपायुक्त ने कहा कि योजना के अंतर्गत हरियाणा प्रदेश के एक लाख गरीब परिवारों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा 60 हजार रुपये तथा राज्य सरकार द्वारा 50 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस प्रकार लाभार्थियों को कुल 1 लाख 10 हजार रुपये की सब्सिडी का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।उन्होंने स्पष्ट किया कि सोलर सिस्टम स्थापित होने से बिजली बिलों में उल्लेखनीय कमी आएगी, साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी। ऊर्जा विभाग द्वारा मार्च 2027 तक प्रदेश में 2 लाख 20 हजार रूफ टॉप सोलर सिस्टम स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया है। उपायुक्त ने जिले के सभी पात्र उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिकतम लाभ उठाएं। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नजदीकी बिजली कार्यालय या अधिकृत पोर्टल से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply