वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 02फरवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा इस बार जी-फसल एप पर गिरदावरी कराने का निर्णय लिया है,जोकि 25 फरवरी तक चलेगी। फसल गिरदावरी कार्य को त्रुटि रहित बनाने के लिए इस ऐप का प्रयोग किया जा रहा है,ऐसे में अधिकारी आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित समयावधि में इस गिरदावरी कार्य को पूरा कराना सुनिश्चित करें।
डीसी गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में राजस्व,कृषि सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। इससे पहले राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त टीवीएसएन प्रसाद और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक डा नरहरि बांगड़ ने वीसी के जरिये जी-फसल गिरदावरी कार्य की जिलावार समीक्षा की।
वीसी उपरांत डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि फसलों की त्रुटि रहित गिरदावरी कराना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। जी -फसल गिरादवरी का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है,जिसके चलते न केवल कृषि संबंधी रिकार्ड में पारदर्शिता आएगी,साथ ही किसानों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के पटवारियों के साथ सक्षम युवा,कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, बागवानी,पशुपालन विभाग के फील्ड कर्मचारियों और ग्राम सचिवों के सहयोग से इस कार्य को योजनाबद्ध तरीके से पूरा कराना है। इस कार्य के लिए पटवारियों के साथ ही सक्षम युवाओं को भी प्रशिक्षित किया जाए,जिसमें एनआईसी का सहयोग लिया जाएगा। गांवों का डाटाबेस अच्छी तरह तैयार करके इस कार्य को सुचारू रूप से पूरा किया जाए। अगर जी-फसल गिरदावरी संबंधी कार्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी है,तो तुरन्त उनके संज्ञान में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जी -फसल गिरावरी कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जी -फसल गिरदावरी के लिए डाटा बेस किया जा रहा तैयार
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तकनीकी अधिकारी डा ईश्वर सिंह जाखड़ ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह को बताया कि राजस्व सहित अन्य विभागों के सक्रिय सहयोग से जिला में फसलों की गिरदावरी कार्य के लिए प्रभावी रूप से काम किया जा रहा है। फसलों की गिरदावरी कार्य को निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक,एसडीएम बहादुरगढ अनिल कुमार,एसडीएम बादली विशाल,एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार,एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक,सीटीएम परवेश कादयान,डीआरओ प्रमोद चहल,डीआईओ अमित बंसल,तहसीलदार बहादुरगढ नरेन्द्र दलाल,नायब तहसीलदार बेरी अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।