दिल्ली स्टेट एथलेटिक मास्टर्स चैंपियनशिप 2026 में BRG धावकों का दबदबा राजीव गांधी बावाना स्टेडियम में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का शानदार प्रदर्शन

दिल्ली स्टेट एथलेटिक मास्टर्स चैंपियनशिप 2026 में BRG धावकों का दबदबा राजीव गांधी बावाना स्टेडियम में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का शानदार प्रदर्शन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
नई दिल्ली / बहादुरगढ़
राजधानी दिल्ली के राजीव गांधी बावाना स्टेडियम में 11 जनवरी 2026 को आयोजित दिल्ली स्टेट एथलेटिक मास्टर्स चैंपियनशिप 2026 में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) के धावकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदकों की झड़ी लगा दी। इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ दिल्ली द्वारा किया गया।
इस चैंपियनशिप में BRG के अनुभवी, अनुशासित और समर्पित खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स में भाग लेकर यह सिद्ध कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है, असली ताकत निरंतर अभ्यास, अनुशासन और मजबूत इच्छाशक्ति में होती है।
BRG खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ
सिंह राम सैनी (80+) – 100 मीटर , 200 मीटर , 400 मीटर
आर. के. मोर (60+) – 10 किमी
अशोक शर्मा (60+) – 1500 मीटर
धर्मवीर सैनी (50+) – 10 किमी , 1500 मीटर , 5 किमी
ब्रह्मप्रकाश मान (55+) – 1500 मीटर
राजेश (50+) – 5 किमी
विजेंदर सिंह (45+) – 5000 मीटर , 400 मीटर फिनिशर
ललिता पांडे (45+) – 10 किमी , 1500 मीटर
अमृत कौर (40+) – 1500 मीटर
गुलाब सिंह (40+) – 10 किमी , 1500 मीटर
धर्मवीर (30+) – 10 किमी , लॉन्ग जंप , 100 मीटर चौथा स्थान
सत्यवान डागर (40+) – 5 किमी
सनी (30+) – 10 किमी ओवरऑल , 5 किमी
कृष्णा राणा (65+) – 400 मीटर , 5000 मीटर , 10 किमी
मुकेश दहिया (55+) – 100 मीटर , 400 मीटर
ममता (50+) – 100 किमी
प्रतियोगिता में दीपक छिल्लर, रोहताश, नवीन राणा और कुणाल छिल्लर ने खिलाड़ियों का रनिंग ट्रैक पर हौसला बढ़ाया
नेशनल गेम्स के लिए चयन
दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद BRG के सभी चयनित खिलाड़ी 28 जनवरी 2026 से केरल में आयोजित होने वाले नेशनल मास्टर्स एथलेटिक गेम्स में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। यह BRG के लिए गर्व का विषय है कि समूह के धावक अब राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा और बहादुरगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रशासन का संदेश
BRG के संस्थापक एवं प्रशासक दीपक छिल्लर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा—
“BRG का उद्देश्य केवल पदक जीतना नहीं, बल्कि समाज को फिटनेस, स्वास्थ्य और सकारात्मक जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है। हमारे धावकों का यह प्रदर्शन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।”
उन्होंने विश्वास जताया कि BRG के धावक नेशनल गेम्स में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply