सिविल अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित

सिविल अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित


नेशनल कैंसर रिसर्च सेंटर झज्जर की टीम ने दी ट्रेनिंग

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़  रोहतक : स्थानीय सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ अनिल बिरला की अगुवाई में कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया, जिसमें उपसिविल सर्जन डॉ सुशिला गोदारा व चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुष्पेन्द्र द्वारा कैम्प का प्रबन्धन किया गया।  

इस कैम्प का आयोजन राष्ट्रीय कैंसर अनुसन्धान केन्द्र, झज्जर के डॉ हरी सजीराजू व टीम  द्वारा किया गया व इस कैम्प में मुँह के कैंसर, स्तन कैंसर व स्र्वाईकल कैंसर की जाँच की गई। यह टीम मैमोग्राफी वैन के साथ आई थी। उन्होंने बताया कि कैंसर एक गम्भीर बीमारी है, जिसका ईलाज सम्भव है अगर प्रारम्भिक अवस्था व समय रहते इसका पता चल जायें। डॉ हरी सजीराजू ने कैंसर के लक्षणो के बारे में मैडिकल आफिसर को प्रशिक्षण दिया गया। जैसे कि मुँह के कैंसर में मुँह के जख्मो का न भरना, खाना निगलने में कठिनाई, स्तन के कैंसर में स्तन में गाठ व सूजन होना, स्तन से खूनी डिस्चार्ज होना, बच्चेदानी का कैंसर में योनी से अधिक रक्त स्त्राव होना व बिना कारण वजन कम होना आदि लक्षण हैं।

कैंसर की रोकथाम के लिए उपाय बताये गये जैसे कि समय समय पर जाँच करवाना, कोई भी लक्षण दिखने पर तुरन्त हस्पताल जाना, शराब व तम्बाकू का इस्तेमाल न करना, नियमित शारीरिक क्रियाएं करना। इस तरह से उपायो से कैसंर से बचाव किया जा सकता हैं। इस टीम द्वारा सिविल अस्पताल में मरीजो की फ्री जांच की गई। इस अवसर पर आरएमओ डॉ शारदा नरवाल, डॉ पल्लवी, मन्दीप, डीपीसी डॉ ज्योति, डीएफएलसी उपेन्द्र, राधा, रीतु, ईषा आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply