अंत्योदय मेले अंत्योदय परिवारों की आमदनी बढ़ाने में हो रहे है कारगर साबित :- उपायुक्त अजय कुमार

अंत्योदय मेले अंत्योदय परिवारों की आमदनी बढ़ाने में हो रहे है कारगर साबित :- उपायुक्त अजय कुमार

नगर निगम क्षेत्र के लिए आयोजित मेलों में 312 परिवारों ने लिया भाग

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़  रोहतक : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किये जा रहे अंत्योदय मेले चिन्हित परिवारों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में कारगर साबित हो रहे है। इन लाभार्थियों को एक स्थान पर विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है तथा मौके पर ही बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत किये जा रहे है। चौथे चरण में नगर निगम क्षेत्र के लिए आयोजित 2 दिवसीय अंत्योदय मेलों में 604 चिन्हित परिवारों में से 312 परिवारों ने मेला में पहुंचकर अपनी पसंद की योजना का लाभ लिया है। 

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में 10 व 11 मई को रोहतक खंड के चिन्हित परिवारों के लिए स्थानीय जिला विकास भवन में दो दिवसीय अंत्योदय मेले आयोजित किये जायेंगे। रोहतक खंड में 602 परिवारों को चिन्हित किया गया है। इस मेला के लिए रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी को नोडल अधिकारी लगाया गया है। अंत्योदय मेलों का मुख्य उद्देश्य चिन्हित अंत्योदय परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाकर उनकी वार्षिक आय को एक लाख 80 हजार रुपये से ज्यादा करना है। सांपला नगरपालिका तथा खंड के चिन्हित परिवारों के लिए 12 मई को सांपला स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में मेला आयोजित किया जायेगा। सांपला खंड के 239 परिवारों तथा सांपला नगरपालिका क्षेत्र के 43 परिवारों को चिन्हित किया गया है। चौथे चरण में 15 व 16 मई को कलानौर खंड के 510 चिन्हित परिवारों के लिए कलानौर स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में दो दिवसीय अंत्योदय मेले लगाये जायेंगे, जिनके नोडल अधिकारी के रूप में रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी को तैनात किया गया है। 

दो दिवसीय मेला में 312 परिवार शामिल :-अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल

अंत्योदय मेले में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार के साथ स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा विभिन्न टीमों के प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लिए आयोजित 2 दिवसीय अंत्योदय मेलों में 312 चिन्हित परिवारों ने भागीदारी की है। इनमें से 244 लाभार्थी अंत्योदय मेला के पहले दिन तथा 68 लाभार्थी आज अंत्योदय मेला के दूसरे दिन मेला में शामिल हुए। इन चिन्हित परिवारों को सुविधा अनुसार किसी भी एक दिन मेला में शामिल होने के लिए सूचित किया गया था। 

इस अवसर पर एलडीएम अमित खत्री, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अमृता सेन, नगर निगम के जोनल टैक्स अधिकारी जगदीश चंद्र सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply