भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में नही होगा बर्दाश्त…सिक्योरिटी निकालनी की होगी आधिकारिक जांच : चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी*

भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में नही होगा बर्दाश्त…सिक्योरिटी निकालनी की होगी आधिकारिक जांच : चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी*

हरीश रोहिल्ला, बहादुरगढ। नगर परिषद कार्यालय द्वारा स्पेशल रिपेयर इंटरनल मेजर रोड सेक्टर 2, भगवान परशुराम मार्ग वार्ड नंबर 23 रोड़, सेक्टर 6 रोड रिपेयर के कार्य किए गए थे। नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि रोड रिपेयर के कार्य की समय सीमा पूर्ण होने से पहले सिक्योरिटी निकालने की आधिकारिक जांच की जाएगी। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि देशवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, गांव सांखोल, सूर्या नगर बहादुरगढ़ को यह कार्य दिए गए थे परंतु कंपनी द्वारा उक्त क्षेत्रों में रोड रिपेयरिंग का कोई भी कार्य नहीं किया गया। और वर्तमान में भी रोड रिपेयरिंग का कोई भी कार्य उक्त क्षेत्रों में नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यह भी संज्ञान में आया है कि उक्त कार्य की सिक्योरिटी राशि बिना कार्य किए ही उक्त फर्म को दी गई है जो कहीं ना कहीं सवालिया निशान खड़ा करता है और इसकी जांच जरूर होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 7 दिन के अंदर अंदर इस कार्य की संबंधित फाइल की जांच कर अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें इसके अतिरिक्त यदि उक्त कार्य की सिक्योरिटी राशि फर्म को दे दी गई है तो संबंधित अधिकारियों के बारे में जांच हेतु उच्च अधिकारियों को लिखना सुनिश्चित किया जाएगा। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ प्रत्येक वर्ग को आगे बढ़ा रही है और भाजपा सरकार का नारा है कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर ईओ जरनैल सिंह, पार्षद संदीप दहिया, पार्षद राजेश तंवर, पार्षद पति अनिल सिंघल, पार्षद पति कर्मवीर शर्मा आदि मौजूद रहें।।

Leave a Reply