हरीश रोहिल्ला, बहादुरगढ़। गांव कुलासी निवासी 22 वर्षीय यश खत्री अब वायु सेना में फाइटर जैट उड़ाएगा। उनका चयन वायु सेना में फाइटर जैट पायलट के रूप में हुआ है। यश खत्री की इस उपलब्धि पर
पूरा परिवार फूले नहीं समां रहा है। यश खत्री ने कड़ी मेहनत के बल यह साबित कर दिया है मेहनत के आगे कोई चुनौती बड़ी नहीं होती।
बता दें कि मूल रूप से कुलासी निवासी यश खत्री पुत्र कृष्ण खत्री हाल ही में बहादुरगढ़ के महावीर पार्क में रहते हैं। यश खत्री के पिता कृष्ण खत्री ने बताया कि यश ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई बहादुरगढ़ के सेंच्युरी स्कूल से पूरी की है। यश का सपना था कि वह वायु सेना में जाए, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहा था। यश के पिता कृष्ण खत्री ने बताया कि वह स्वयं भी वायु सेना से रिटायर्ड हो चुके हैं और यश के दादा रामकुमार भी सेना से रिटायर्ड थे। यश खत्री ने हैदराबाद एएफए से पास आऊट होकर इस उपलब्धि को हासिल किया है। उन्होंने बताया कि यश खत्री तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है। यश खत्री का शुरुआत से ही वायु सेना में जाने का लक्ष्य था, जिसे उसने कड़ी मेहनत के बल पर पूरा कर लिया है। यश खत्री का वायु सेना में फाइटर जैट पायलट बनने से पूरा परिवार अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहा है। यश खत्री के गांव में भी उसकी इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है। यश के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।