झज्जर स्थित जांगड़ा धर्मशाला में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

झज्जर स्थित जांगड़ा धर्मशाला में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
झज्जर ।
रविवार को जांगिड़ महासभा की ओर से झज्जर स्थित जांगड़ा धर्मशाला में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वरिष्ठजनों तथा शिक्षा, प्रशासन, सामाजिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करना रहा।
समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विशेष रूप से एम.डी. हाई स्कूल मातनहेल के संचालक सतबीर सिंह जांगड़ा को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण, अनुकरणीय एवं दीर्घकालिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सतबीर सिंह जांगड़ा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा नैतिक मूल्यों के साथ शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों की वक्ताओं ने सराहना की।इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारती जांगड़ा, वर्तमान बी.डी.पी.ओ. झज्जर रहीं।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज की उन्नति का आधार शिक्षा है और शिक्षकों व शिक्षण संस्थानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि सतबीर सिंह जांगड़ा जैसे शिक्षाविद समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो सीमित संसाधनों में भी बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं।
समारोह की अध्यक्षता जिला प्रधान संदीप जांगड़ा ने की।
उन्होंने कहा कि जांगिड़ महासभा समय-समय पर समाज के प्रतिभाशाली एवं कर्मठ व्यक्तियों को सम्मानित कर सकारात्मक संदेश देने का कार्य कर रही है। इससे समाज के युवाओं को आगे बढ़ने और सेवा के क्षेत्र में योगदान देने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में जोगेंद्र जांगड़ा सिलानी सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने सम्मानित व्यक्तियों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में महासभा पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply