भूकंप आपदा से निपटने के लिए हुई मल्टी स्टेट मॉक ड्रिल : एडीसी

भूकंप आपदा से निपटने के लिए हुई मल्टी स्टेट मॉक ड्रिल : एडीसी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि एनडीएमए के आदेशों व एसडीएमए के दिशा निर्देश और उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को सुबह नौ बजकर तीन मिनट से भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मल्टी स्टेट मॉक ड्रिल आयोजित की। मल्टी स्टेट मॉक ड्रिल के दौरान जिले में चयनित पांच स्थानों नामत: लघु सचिवालय झज्जर, शहीद रमेश चंद्र मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर, नागरिक अस्पताल झज्जर, पुलिस लाइन रिहायशी क्षेत्र और बहादुरगढ़ में फुटवियर पार्क स्थित एफडीआई में बचाव व राहत कार्यों का अभ्यास किया गया। लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल होने के कारण संवाद भवन में स्थापित किए इमरजेंसी कंट्रोल रूम से अभ्यास का संचालन किया गया। बचाव व राहत के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड में स्टेजिंग एरिया और प्रारंभ स्कूल में वायु मार्ग से मदद के लिए हेलीपेड बनाया गया। बहादुरगढ़ में स्टेजिंग एरिया सेक्टर स्थित सामुदायिक भवन मेंं बनाया गया। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम और आरओ इंसीडेंट कमांडर एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने ड्रिल को निर्देशित किया।
एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि आपदा में नुकसान की आशंका को देखते हुए घटनात्मक सूचनाओं के आदान -प्रदान के लिए वायरलेस संचार व्यवस्था स्थापित की गई । चयनित पांच स्थानों से सूचना मिलने पर एचसीएस स्तर के अधिकारी इंसीडेट कमांडर नियुक्त किए गए। नियुक्त अधिकारी पुलिस लाइन में बनाए गए बचाव व राहत केंद्र पहुंचे । वहां से राहत व बचाव दल-बल के साथ अपने -अपने एरिया में बचाव व राहत कार्यों को शुरू किया। लघु सचिवालय की साइट पर भटिंडा से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने बचाव व राहत कार्यो के लिए मोर्चा संभााला। पुलिस लाइन झज्जर व सामुदायिक भवन बहादुरगढ़ में बनाए गए स्टेजिंग एरिया से सभी पांचों स्थानों पर मांग के अनुसार बचाव व राहत दल को सामग्री भेजी गई। एडीसी ने बताया कि हिसार से पंहुची सेना के पर्यवेक्षक अधिकारियों की टीम ने पूरे अभ्यास को देखा और परखा। मॉक ड्रिल के दौरान सभी पांच स्थानों से पांच लोगों की मृत्यु और 62 लोगों के घायल होने की सूचना मिली। मॉक ड्रिल के दौरान रेडक्रॉस, एनएसएस, एनसीसी और कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने मदद में भागीदारी की।
एडीसी ने बताया कि मॉक ड्रिल उपरांत पर्यवेक्षक अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एनडीएमए और एसडीएमए ने पूरे अभ्यास की समीक्षा बैठक की । समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भारती डबास, डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिप प्रदीप कौशिक, एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार,एसडीएम बहादुरगढ़ अनिल कुमार यादव, एसडीएम बादली विशाल कुमार, आर्मी से मेजर साहिल बेनिवाल, एनडीआरएफ से कैप्टन रमाकांत पटेल,डीआरओ प्रमोद चहल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply