PSM Gyansudha Academy ने गुरुग्राम सेक्टर-37D में अपने दूसरे कोचिंग सेंटर का किया शुभारंभ

PSM Gyansudha Academy ने गुरुग्राम सेक्टर-37D में अपने दूसरे कोचिंग सेंटर का किया शुभारंभ

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
गुरुग्राम, रेखा वैष्णव ।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुदृढ़ अकादमिक परिणाम और अनुशासित शिक्षण पद्धति के लिए पहचानी जाने वाली PSM Gyansudha Academy ने गुरुग्राम के सेक्टर-37D में अपने नए कोचिंग सेंटर के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की है। यह अकादमी का गुरुग्राम में दूसरा केंद्र है, जो क्षेत्र में बढ़ती शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है।नया कोचिंग सेंटर कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए IIT-JEE, NEET तथा फाउंडेशन कोर्सेज़ की तैयारी हेतु समर्पित है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके निवास स्थान के निकट ही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, अनुभवी फैकल्टी और वैज्ञानिक रूप से डिज़ाइन की गई अध्ययन प्रणाली उपलब्ध कराना है।अकादमी प्रबंधन ने इस अवसर पर कहा,“PSM Gyansudha Academy का उद्देश्य केवल छात्रों को परीक्षाओं में सफल बनाना नहीं, बल्कि उनमें वैचारिक स्पष्टता, आत्मविश्वास, अनुशासन और प्रतिस्पर्धी सोच विकसित करना है। सेक्टर-37D में शुरू किया गया यह दूसरा केंद्र विद्यार्थियों को एक सकारात्मक और लक्ष्य-उन्मुख शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगा।”नए सेंटर में विद्यार्थियों को विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा अध्यापन, नवीनतम स्टडी मटेरियल, नियमित टेस्ट सीरीज़, डाउट-क्लियरिंग सेशंस, और व्यक्तिगत शैक्षणिक मार्गदर्शन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। अकादमी का फोकस बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ IIT-JEE और NEET जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करना है।पिछले कुछ वर्षों में PSM Gyansudha Academy ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास और करियर निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस नए केंद्र के शुभारंभ के साथ अकादमी का लक्ष्य अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और परिणाम-उन्मुख शिक्षा पहुँचाना है।इस कार्यक्रम में अकादमी के डायरेक्टर प्रशांत दुबे, आशीष पाठक, समीर, सौरभ पांडे, और एंजेल पैलेस इंटरनेशनल स्कूल सोहना के चेयरमैन नरेंद्र यादव, प्रदीप सिंघल ए वी आर ब्रांड,आरती शर्मा बसंत वैली ग्लोबल स्कूल, अंजू वर्मा एच एस एम स्कूल, विजेंद्र सिंह और मोहित तोमर सहित अकादमी की फैकल्टी और बच्चों के अभिभावकगण ने सैकड़ो की संख्या में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सराहा ,अकादमी के चेयरमैन को इस अकादमी के शुभारंभ पर शुभकामनाएं प्रेषित की

Leave a Reply