जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा और सांसद डा. अरविंद शर्मा लाभपात्रों को वितरित करेंगे कार्ड डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी

जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा और सांसद डा. अरविंद शर्मा लाभपात्रों को वितरित करेंगे कार्ड डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी

झज्जर 24 दिसंबर। आजादी के 75 वें  अमृत महोत्सव में रविवार 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में  जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा और सांसद डा. अरविंद शर्मा कार्ड वितरित करेंगे। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दी।
एसडीएम बादली,सीटीएम सहित कई अधिकारियों को मिलेगा गुड गवर्नेंस अवार्ड
उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस पर  बादली के एसडीएम विशाल कुमार, सीटीएम परवेश कादियान, आईटीआई गुढा के प्राचार्य जीतपाल, पूर्व में डीईओ रहें बीपी राणा को गुड गवर्नेंस आवार्ड प्रदान किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर जिला स्तर, खंड स्तर व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे पंचकूला से होगा। 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री मन की बात करेंगे। इसके बाद 11.30 बजे  जिला स्तरीय कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को कार्ड वितरण होगा।  कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए यूट्यूब का लिंक डाल दिया जाएगा।
अंत्योदय परिवारों के घर द्वार तक पहुँची  स्वास्थ्य सेवा
डीसी ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए चिरायु योजना शुरू की गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के रूप में अंत्योदय परिवारों के स्वास्थ्य लाभ की दिशा में अहम कदम उठाया जा रहा है। चिरायु योजना के तहत अब 1 लाख 80 हजार रुपए प्रतिवर्ष से कम आय वाले अंत्योदय परिवार लाभपात्र होंगे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत ऐसे सभी परिवारों, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है, उन्हें चिरायु हरियाणा योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिला में तीन लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है,जिनमें एक लाख 88 हजार कार्ड बनाए जा चुके हैं।
योजना के पात्र लाभार्थियों को मिलेगी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि योजना के तहत कार्डधारक लाभार्थियों के लिए जिला में प्रदेश सरकार के पैनल पर 18 प्राइवेट अस्पताल और सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध हैं। इन पैनल सूचीबद्ध अस्पतालों में सूचीबद्ध बीमारियों का कैशलेस 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी को कार्ड रजिस्टर करवाने के तुरंत उपरांत नि:शुल्क ब्लेक-वाइट कार्ड तथा पीवीसी कार्ड 15 दिनों पश्चात दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सूचीबद्ध निजी या सरकारी नागरिक अस्पताल में कार्यरत आयुष्मान मित्र द्वारा, नजदीकी सीएससी केन्द्र में जाकर आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड व परिवार पहचान-पत्र जरूरी दस्तावेज हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया नि:शुल्क है।  लाभार्थी का नाम सूची में न होने पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए grievance.edisha.gov.in/ व  चिरायु योजना से संबंधित अन्य जानकारी के लिए 14555, 6239504471, 6239504472 पर संपर्क कर सकते हैं।
  उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डा ब्रह्मदीप सिंह, चिरायु के नोडल अधिकारी डा मनोज सैनी सहित योजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply