गांव घरोंठी में ब्लॉक स्तर का नेशनल डेंगू दिवस मनाया गया।

गांव घरोंठी में ब्लॉक स्तर का नेशनल डेंगू दिवस मनाया गया।

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिड़ी की तरफ से गांव घरोंठी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तर का नेशनल डेंगू दिवस मनाया गया। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह जागलान ने की। उन्होंने बताया कि डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है जो कि संक्रमित एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलती है। डेंगू तीन प्रकार का होता है:- डेंगू, डेंगू हैमरेजिक, डेंगू शोक सिंड्रोम। डेंगू हेमोरेजिक और डेंगू शॉक सिंड्रोम में प्लेटलेट्स काफी कम हो जाती है और उचित इलाज न होने पर मरीज की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि बुखार होने पर नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या सामान्य अस्पताल में इलाज करवाएं और स्वयं कोई भी दवाई न ले बल्कि डॉक्टर के बताए निर्देशानुसार दवाई ले। खूब पानी या तरल पदार्थ पीएं, पूरा आराम करें। उन्होंने मच्छरों के पनपने को रोकने हेतु सोर्स रिडक्शन इक्विटी करने पर जोर दिया और कहा कि पानी को ढक कर रखें, पूरी बाजू के कपड़े पहने, गड्ढों को मिट्टी से भरवाए या उनमें खड़े पानी पर मिट्टी के तेल या अन्य किसी भी प्रकार का तेल डालें। कूलर और अन्य पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक बार खाली करके अच्छे से धोकर फिर उसे सुखा कर उसमे पानी भरें। रविवार को ड्राई डे मनाए। उन्होंने स्कूली बच्चों की तरफ से राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डेंगू जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया तथा राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर विद्यालय में आयोजित ड्राइंग कंपटीशन और क्विज में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रथम तथा द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोंठी तथा रामानुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरोंठी ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक विजय कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक हरि ओम, नरेश एमपीएचडब्ल्यू, रेखा एमपीएचडब्ल्यू, सीमा एमपीएचडब्ल्यू, सभी आशा वर्कर, स्कूल के सभी शिक्षक और सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply