झज्जर, 24 दिसंबर। सहायक खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अशोक कुमार ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन एवं खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विरेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशों की पालना में सहायक खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में काफी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित उपभोक्ताओं को बताया कि कोई भी सामान/वस्तु खरीदने पर उसका बिल दुकानदार से जरूर प्राप्त करें ताकि सामान/वस्तु में किसी भी प्रकार की खराबी पर उपभोक्ता संरक्षण अदालत में वाद दायर किया जा सके। समारोह के दौरान उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिनियम-2019 के विभिन्न प्रावधानों बारे विस्तार से बताया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा जागो ग्राहक जागो बारे भी बताया गया।
समारोह के दौरान मुख्य विश£ेषक कुलदीप व अजय कुमार द्वारा भी उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाबीर सिंह, परमजीत सिंह, जयदीप सुनिल कुमार, रितु कुमारी, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।